Wednesday 3 April 2019

NT24 News : कांटेक्ट कर्मचारियों का शोषण उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे : अविनाश सिंह शर्मा

कांटेक्ट कर्मचारियों का शोषण उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे : अविनाश सिंह शर्मा
एन टी 24  न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
बुधवार को सेक्टर 45 में सैकड़ों की संख्या में बीएसएनएल के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा से मिल कर अपने साथ हो रहे शोषण उत्पीड़न से अवगत करा कर मदद मांगी। पिछले तीन महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिली है । उनका परिवार भूखे मरने पर विवश है। अपने पी एफ एवं ई.एस.आइ. में हुए घपले से अवगत कराया । कर्मचारियों ने पिछले 3 महीने के वेतन ब्याज सहित देने की मांग एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग के साथ रोष प्रदर्शन विरोध दर्ज कराया। अविनाश सिंह शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएनल के बड़े अधिकारियों एवं कांटेक्ट कंपनियों की मिलीभगत से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारीयो  के साथ शोषण उत्पीड़न हो रहे हैं। पी एफ एवं ई एस आइ में करोड़ों रुपया का घोटाला दिखा जो पैसे कंपनी एवं कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को मजदूरों के पीएफ अकाउंट में जमा करने थे | कर्मचारियों एवं कॉन्ट्रैक्टर की मिलीभगत से मजदूरों के करोड़ों रूपये पीएफ फंड एवं ईएसआई के पेमेंट लेकर भी ईएसआई कार्ड मजदूरों के नहीं बनाएं और पी एफ में भी घपला हुआ।। यह सारा  मामला धोखाधड़ी से जुड़ा है।। अविनाश सिंह शर्मा ने बीएसएनल के चीफ जनरल मैनेजर मिस्टर मलेरिया से भी टेलीफोन से बात कर बताया। भारत के प्रधानमंत्री न्यूनतम वेतनमान 24000 की बात करते हैं और टेक्निकल कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को 10 हजार के करीब वेतन दिए जाते हैं | आवाज उठाने पर काम से निकालने की धमकियां होती है | लेबर कमिश्नर के पास जाने पर लेबर कमिश्नर भी कॉन्ट्रैक्ट कंपनी एवं बीएसएनल का पक्ष लेकर मजदूरों का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं चंडीगढ़ की आवाज पार्टी चंडीगढ़ में कांटेक्ट कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण उत्पीड़न को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा। समय रहते बीएसएनल अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की मजदूरों के गबन किए पैसे वापस नहीं दिलवाए तो बीएसएनल हेड क्वार्टर का घेराव किया जाएगा इस मौके पर सुनील अनिल दिलीप पप्पू जसवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

No comments: