पंजाब नैशनल बैंक ने अपनी 125वीं
वर्षगांठ के चलते सोसायटी फॉर द केयर ऑफ द ब्लाइंड
संस्था के छात्रों के लिए बढ़ाया मदद का
हाथ
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
देश के अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक
चण्डीगढ़ ने पी.एन.बी.प्रेरणा के बैनर तले,
अपनी 125वीं
वर्षगांठ के चलते सोसायटी फॉर द केयर ऑफ द ब्लाइंड संस्था के छात्र – छात्राओं के
लिए ब्रेल मशीन मशीन, कारपेट
और म्युजिक सिस्टम भेंट कर एक खास मदद का हाथ बढ़ाया है जो आने
वाले समय में इन मासूमों के लिए खासा उपयोगी सिद्ध होने वाला है। बैंक की
ओर से उक्त आवश्यक सामान बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री राजेश यदुवंशी की
धर्मपत्नि श्रीमती
आभा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि,
अपने करकमलों से सोसायटी के सीनियर वाइसप्रेजीडैंट
मेजर जनरल राजेंद्र नाथ जी को बैंक के कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (कार्पोरेट
सोशल रिस्पॉंस्बिल्टी)
के तहत भेंट किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पी.एन.बी.प्रेरणा
की अध्यक्षा श्रीमती अंजली जैन जी ने स्वयं की जबकि उनके साथ उनकी महासचिव
श्रीमती मीनू भंडारी जी तथा बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की पत्नियों ने भी शिरकत
की। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब बैंक की ओर से कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व
के तहत समाज के उस वर्ग को हेल्पिंग हैंड दिया जा रहा हो जिसे इसकी खास आवश्यकता
रहती है। याद रहे इस से कुछ अर्सा पहले बैंक के एम.डी.एवं. सी.ई.ओ. श्री सुनील मेहता
जी ने भी स्वयं इस सोसायटी फॉर द केयर ऑफ द बलाइंड संस्था चंडीगढ़ में खास तौर पर
दौरा किया था और वहां के छात्र-छात्राओं से रू ब रू होकर उनका हौंसला बढ़ाया था।
दूसरी ओर
कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व में अग्रणी पी.एन.बी.प्रेरणा ने भी हाल ही में
अध्यक्षा श्रीमती
अंजली जैन जी के नेतृत्व में सोरेम-अ स्कूल फार स्पेशल चिल्ड्रन विद इटेलिएक्चुअल डिस्एबिल्टी, ऑटिज्म एंड
सेरेबरल पाल्सी चंडीगढ़ के बच्चों को स्टेश्नरी का सामान दिया गया, एक क्लास रूम का
फर्नीचर तथा एक कंप्यूटर भी भेंट किया था। जिसका उस संस्था ने तहेदिल से
शुक्रिया अदा किया था। श्रीमति आभा सिंह ने सोसायटी फॉर द केयर ऑफ द बलाइंड संस्था के
प्रबंधन को दो ब्रेल मशीन, दो
कारपेट और एक म्युजिक सिस्टम भेंट करते हुए कहा कि इस से उन
छात्र-छात्राओं को थोड़ी सी मदद मिल पायेगी जो अपनी आंखों से दुनिया को देखने में अक्षम
हैं। उन्होंने संस्था के प्रबंधन को भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार बैंक शुरू से ही
कार्पोरेट सोशल
रिस्पॉंस्बिल्टी के तहत अपनी अहम भूमिका अदा करता आ रहा है ठीक वैसे ही भविष्य में
भी किसी न किसी रूप में अपनी मदद यकीनन जारी रखेगा। दूसरी ओर सोसायटी फॉर द केयर
ऑफ द बलाइंड के सीनियर वाइस प्रेजीडैंट मेजर जनरल राजेंद्र नाथ ने बैंक को इस खास मदद
के लिए सहयोग देने पर धन्यवाद दिया और कहा कि वास्तव में इन मासूम बच्चों को आप
जैसे दानी सज्जनों की दरकार रहती है।
No comments:
Post a Comment