मतदान आपका केवल अधिकार ही नहीं, राष्ट्र के प्रति आपकी जिम्मेदारी भी है
अपनी जिम्मेदारी को निभाए, मतदान अवश्य करें : समाजसेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल
अपनी जिम्मेदारी को निभाए, मतदान अवश्य करें : समाजसेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व जो 11
अप्रैल को पहले चरण के मतदान से शुरू होकर अब अंतिम चरण 19 मई के सातवें चरण के मतदान तक पहुंच चुका है। 23 मई
को निर्णायक दिन होगा इस दिन मतगणना होगी। पंजाब में 13 लोकसभा
सीटों के लिए 19 मई को मतदान होगा इसके लिए 17 मई शाम को 6:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा । चंडीगढ़
में लोकसभा की एक सीट के लिए रविवार 19 मई को वोट डाले
जाएंगे। इसके लिए विभिन्न मतदान केंद्र सुबह 7:00 बजे से शाम
6:00 बजे तक खुले रहेंगे । देश का हर नागरिक जिसकी आयु 18
साल से अधिक है तथा मतदाता सूची में उसका नाम है वह मतदान
करने का अधिकारी है। जिस भी इलाके की मतदाता सूची में आपका नाम होगा
वहां निर्धारित समय से
जाकर अपना मतदान करें । अपने मतदान केंद्र की जानकारी मतदाता www.nsvp.in से
अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र नंबर(EPIC NO.) दर्ज करके ले
सकते हैं। मतदान
केंद्र में अपना वोटर कार्ड लेकर जाना ना भूलें। यदि किसी कारण से आपके पास वोटर
कार्ड नहीं है परंतु मतदाता सूची में आपका नाम है, तो इस
स्थिति में आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस आई कार्ड, पैन कार्ड, स्मार्ट
कार्ड, पेंशन डॉक्यूमेंट, या आधार
कार्ड पहचान के तौर पर जरूर लेकर जाएं । मनरेगा या हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
भी ले जाया जा सकता है। चंडीगढ़ में 597 बूथ बनाए गए हैं जिस
पर मतदाता अपना मत दर्ज करा सकते हैं । चंडीगढ़ में मतदाताओं की सुविधाओं के लिए
सी-विजन एप भी है। इस एप को मतदाता डाउनलोड करके जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं
तथा अपनी शिकायत भी चुनाव आयोग को भेज सकते हैं। सेक्टर-17 में
कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं जो आम लोगों के लिए 24 घंटे खुले
रहेंगे तथा लोग 0172- 2715112, 2715113, 2715114 नंबर पर
किसी भी समय कॉल करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 19 तारीख को सभी मतदाता निर्धारित समय पर मतदान केंद्रों में जाकर राष्ट्रहित
में अपना मतदान अवश्य करें, और राष्ट्र निर्माण में अपना
योगदान दें ताकि देश को एक मजबूत सरकार मिले और नव भारत का निर्माण हो, हम प्रगति की ओर अग्रसर हों । मतदान हमारा केवल अधिकार ही नहीं राष्ट्र के
प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है, अपनी जिम्मेदारी को निभाए,
मतदान अवश्य करें ।
No comments:
Post a Comment