सैकर्ड साऊल्ज़ स्कूल का 16वां स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों पेश किया नाटक
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सैकर्ड साऊल्ज़ स्कूल द्वारा अपना 16वां स्थापना दिवस टैगोर थीऐटर में मनाया गया। इस दौरान छोटे बच्चों ने स्टेज
पर अपनी प्रतिभाओं का खूबसूरत प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन पेशकारियां पेश की। इस खूबसूरत
समागम के मुख्य मेहमान पूर्व आई ए एस व प्रसिद्ध लेखक विवेक अतरे थे। जबकि समारोह की
अध्यक्षता डायरैक्टर गुरपाल सिंह भट्टी द्वारा की गई। समागम की शुरूआत में स्कूल के
प्रिंसीपल मनबीर बराड़ द्वारा आए मेहमानों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट
पेश करते हुए परिजनों को अपने बच्चों के बेहतरीन भविष्य के लिए उनके अंदर मजबूत भावना
तैयार करने की अपील की गई। इस के बाद विद्यार्थियों द्वारा एक के बाद एक खूबसूरत पेशकारी
दी गई। बच्चों द्वारा मौला व केसरी गीतों की बेहतरीन पेशकारी दर्शकों की तालियां बटोरती
नज़र आई। इसके बाद श्री बप्पा बनिक व श्री आरू एडविन द्वारा तैयार किए संगीत व गायकी
की कला का खूबसूरत प्रदर्शन किया जबकि समागम का मुख्य आकर्शन गुरिंद्रजीत द्वारा निर्देशत
किया व मार्क टेविन द्वारा लिखा अंगे्रजी हासर्स नाटक इज्ज ही डैड रहा। जिसने दर्शकों
को बहुत हसाया। एक के बाद एक प्रस्तुति विभिन्न रंगों के मोतियों को एक लड़ी में परोती
माला बनती नजर आई। मुख्य
मेहमान अतरे ने विद्यार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन दौरान पढ़ाई
के साथ साथ खेलों, कला व समाजिक कार्य न केवल
बच्चों के आत्मविश्वास में बढ़ावा करते हुए बल्कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं
को ऊजागर करने का अवसर देते है जो उनकी प्रोफैश्नल जिंदगी में लाभदायक सिद्ध होता है। स्कूल के डायरैक्टर गुरपाल
सिंह भट्टी ने विद्यार्थियों की पेशकशों की प्रशंसा करते हुए सभी का धन्यावाद किया।
अंत में 2018-19
सैशन दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थी कमलप्रीत
सिंह को बैस्ट सपोर्टस्मैन, रवजोत कौर को आल राऊडर व कुनाल
नंदा को सम्मानित किया गया। जबकि काक हाऊस को बैसट सदन के रूप में सम्मानित किया गया ।
No comments:
Post a Comment