एपीएस-20 में मदर्स डे मनाया गया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल, सेक्टर
20, चंडीगढ़
में प्री-प्राइमरी सेक्शन के बच्चों,
उनकी माताओं और अध्यापकों ने बहुत उत्साह
के साथ आज मदर्स डे मनाया। इस उद्देश्य के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया
गया, जिसमें
छात्रों ने थीम आधारित खेलों,
गीतों और कविताओं के माध्यम से अपने विचार
व्यक्त किए। साथ ही बच्चों ने अपनी माताओं की प्रशंसा और सम्मान में एक भाषण भी
प्रस्तुत किया । आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल (एपीएस -20) की
प्रिंसीपल सुश्री सुनीता ठाकुर ने कहा,
'लकी मदर -2019 का पुरस्कार
नर्सरी कक्षा की स्टूडेंट- सान्या आर्य की मां श्रीमती सीमा को दिया गया।
कार्यक्रम का समापन ताजगी भरे संगीत,
मनोरंजन और हल्के नाश्ते के साथ हुआ ।'
No comments:
Post a Comment