पुस्तक काजी नजरुल इस्लाम के
नवरंग का विमोचन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ रीडर्स एंड राइटर सोसाइटी
ऑफ इंडिया चंडीगढ़ ने टी एस
सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सेक्टर सत्रह
के सहयोग से प्रसिद्ध लेखिका व शास्त्रीय संगीत गायिका डॉक्टर संगीता चौधरी की नव
प्रकाशित पुस्तक काजी नज़रुल इस्लाम के नवरग का विमोचन आज दोपहर बाद हुआ l कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि कमल अरोड़ा अध्यक्ष चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी ,अध्यक्षता
के के शारदा व आई डी सिंह तथा
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम विज
उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शेल्ली तनेजा ने किया पुस्तक
के बारे
में विस्तार से जानकारी आई डी सिंह व डॉ संगीता ने दी ।मुख्य अतिथि
के रुप में बोलते हुए कमल अरोड़ा ने कहा कि
नजरूल इस्लाम एक उच्चकोटि के गीतकार
संगीतकार और गायक
थे ।
उनके गीत आज भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं । के के शारदा ने
कहा कि नजरुल इस्लाम चार हजार गीत लिख कर साहित्य सुदृढ किया व पहली
बार बांग्ला भाषा में गजल प्रस्तुत की, प्रेम
विज ने कहा कि ये पुस्तक शोध
प्रेरक है और संगीता चौधरी ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है इस अवसर पर बड़ी
संख्या में संगीतकार साहित्यकार उपस्थित थे
जिनमें प्रज्ञा शारदा रश्मि शर्मा, राज
विज , विमला
गुगलानी, आरके
मल्होत्रा , अरुण
बेताब , अनिता
सरभी उपस्थित
थे
No comments:
Post a Comment