भाजपा को सबक सिखाने का वक्त आ
गया : मनीष बांसल
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ
मजदूरो के लिए अब वह वक्त आ गया है जब वह उस भाजपा को
सबक सिखा सकते है जिसने अपनी सरकार के समय उनके हित के लिए कुछ ना किया। यह बात
चंडीगढ़ से लोस चुनाव में काग्रेंस प्रत्याशी पवन कुमार बंसल के पुत्र मनीष बंसल
ने कहीं । वह आज सेक्टर 20 में मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मजदूरो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने
कहा कि देश में आज 60 करोड़़ से ज्यादा मजदूर है जिसमें से 95 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है। यह एक ऐसा समुदाय है जिसके साथ
सबसे ज्यादा अन्याय होता है । और भाजपा की मजदूर विरोधी नीतियों ने तो इस मेहनतकश
वर्ग की कमर ही तोड़ दी। रोज़ कमाने और खाने वाले ऐसे मजदूरों को 8 नवंबर 2017 को हुई नोटबंदी से खाने के लाले तक पड़
गए थे। कईयो को कई दिन भूखे रहना पड़ा और कईयों की तो मौत तक हो गई। यह वो लोग थे
जो बैंक, एटीएम से
रुपए नहीं ले पाए । बांसल ने कहा कि जब भी काग्रेंस का शासन आया तो इनको राहत दी
गई। पवन कुमार बांसल मजदूर हित के लिए सदा आगे रहे है। इस बार भी अगर उनको लोस
जाने का अवसर मिलता है तो यह उनका वायदा है कि वह मजदूरो को राहत देने के लिए काम
करेगें ।
No comments:
Post a Comment