मोहाली स्कूल में ‘किड्स फॉर हेल्थ’ मेगा कैम्प आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
बुधवार को मोहाली में स्मॉल वंडर स्कूल में
‘किड्स फॉर हेल्थ’ मेगा कैम्प का आयोजन किया गया । इस
कैम्प का संचालन डॉ.रश्मि पांडव, चाइल्ड एंड न्यूबोर्न केयर
स्पेशलिस्ट, मैक्स हॉस्पिटल ने किया । कैम्प के दौरान बच्चों को स्वस्थ भोजन, स्वस्थ खेल
के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें अपने दोस्तों के साथ बाहर खेलने आदि की
गतिविधियों को बढ़ाने और टीवी देखने और मोबाइल गेमिंग से दूर रहने का भी आग्रह
किया गया । कैम्प का उद्देश्य माता-पिता को आरामतलब, मोबाइल
की आदत में जकड़ी लाइफस्टाइल के लंबी अवधि में पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में
अवगत कराना था, जो न केवल बढ़ते बच्चों में मोटापा, डायबटीज और हाई ब्लडप्रेशर के मामलों को बढ़ा रहा है, बल्कि यह अकेलेपन के चलते व्यवहार संबंधित समस्याओं के बढ़ते मामलों का भी
प्रमुख कारण है । इससे आगे की जिंदगी पर एक बड़ा असर पड़ता है ।
No comments:
Post a Comment