Wednesday 29 May 2019

NT24 News : एमसीएम में इकोनॉमिक्स में ब्रिज कोर्स का आरम्भ.............

एमसीएम में इकोनॉमिक्स में ब्रिज कोर्स का आरम्भ
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
अलग अलग क्षेत्रों में नेतृत्व की क्षमता रखने वाले मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन ने दक्षता विकास के क्षेत्र में भी समय समय पर युवा वर्ग को रोजगार  हेतु आवश्यक कौशल से समृद्ध करने एवं उनके ज्ञान क्षितिज को विस्तृत करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित करने में पहल की है इन्ही प्रयासों की श्रंखला में, यह कॉलेज इकोनॉमिक्स जैसे अत्यंत ऐच्छिक विषय की भिन्न भिन्न विशिष्टताओं से पहली बार इसे पढ़ने वाली छात्राओं को अवगत कराने हेतु 24 जून से सात दिनों का ब्रिज कोर्स आयोजित करने जा रहा है  इस कोर्स का सबसे बड़ा आकर्षण है कि इसमें एनर्जी इकोनॉमिक्स में विशेषज्ञता रखने वाली कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव आरम्भ में स्वयं ही अत्यंत सूचनापरक व ज्ञानसम्पन्न परिचयात्मक वक्तव्य देंगी।  इस कोर्स में पंद्रह वर्ष की आयू से ऊपर कला आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम की छात्राएं भाग ले सकती हैं कोर्स के समापन पर उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने इस बात पर बल दिया है कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए इकोनॉमिक्स की मूल बातें जाननी प्रासंगिक हैं क्योंकि प्रतिदिन के जीवन में निर्णय लेने में इसका अनमोल ज्ञान सहायक बनता है तथा संसाधनों के पर्याप्त विवरण में भी इससे सहायता मिलती है  

No comments: