Friday 24 May 2019

NT24 News : वीआर पंजाब में शुरू हुई 'चैम्प्स कैम्प ' वर्कशॉप..........

वीआर पंजाब में शुरू हुई 'चैम्प्स कैम्प ' वर्कशॉप
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
 वीआर पंजाब में ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन रचनात्मक कार्यशालाएं 'चैम्प्स कैम्प '  शुरू हो गयी हैं। कैम्प की शुरुआत हस्तलेख कला में माहिर गगनदीप सिंह की कैलिग्राफी वर्कशॉप, प्रसिद्ध पाक कला विशेषज्ञ कांडला निझाउन की कुकरी वर्कशॉप, ट्राइसिटी के मशहरू डांस कोरियोग्राफर समीर की डांस वर्कशॉप, रंजीत रॉय की थिएटर वर्कशॉप और दीपिंदर सिंह की मैथ्स वर्कशॉप के साथ हुई। 'क्यू मैथ्स '  गणित पढ़ाने की एक दिलचस्प प्रणाली है। स्कूली बच्चों की मदद करने और खेल-खेल में कुछ नया सिखाने के मकसद से 24 मई से 9 जून तक के लिए कई सारी गतिविधियों का आयोजन किया गया है। नयी सोच वाली वर्कशॉप्स 17 दिनों तक चलेंगी और ट्राइसिटी के विभिन्न स्कूलों के छात्र इनमें हिस्सा ले रहे हैं।  वीआर पंजाब में चल रहे ये चैम्प्स कैम्प कई मायने में अद्वितीय हैं। उत्तर भारत में पहली बार, बच्चों की पसंदीदा नेर्फ गन एक्टिविटी - प्ले नेर्फ लाइव का यहांआयोजन किया जायेगा। इतना ही नहीं, समापन वाले दिन, 9 जून को बच्चों को अपने पसंदीदा कॉसप्ले सुपरहीरो जैसे आयरन मैन, स्पाइडर मैन एंड बैटमैन आदि से मिलने का अवसर मिलेगा।  कला और शिल्प कार्यशालाएं, जापानी कला ओरिगेमी की वर्कशॉप, शहर के एक जाने-माने फोटोग्राफर विक्रम जॉय की फोटोग्राफी वर्कशॉप्स के साथ ही यहां सॉफ्ट स्किल्स में  प्रशिक्षण के सत्र भी निर्धारित हैं। एक विज्ञान कार्यशाला, यातायात पुलिस विभाग के साथ एक सत्र, एमसी चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के साथ एक संवादात्मक यानी इंटरएक्टिव गतिविधि तथा 5 जून को पर्यावरण दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम भी होना है।  वीआर चैम्प्स कैम्प का आयोजन ब्रिटिश काउंसिल तथा इस रीजन के शिक्षा कर्मियों के सहयोग से कराया जा रहा है। इसमें दि लिटिल मिलेनियम स्कूल, मोहाली और लर्निंग पाथ्स, मोहाली जैसे स्कूलों की सक्रिय भागीदारी है। वीआर पंजाब बच्चों को उनकी गर्मियों की छुट्टियों के अच्छे से इस्तेमाल में मदद करने के लिए इस शिविर का आयोजन कर रहा है। जो गतिविधियां और विशेषज्ञ यह सब करा रहे हैं, उनका चयन बड़ी सावधानी पूर्वक किया गया है, ताकि बच्चों को ज्ञान प्रदान किया जा सके, वे सक्रिय रहें और उनमें सीखने तथा कुछ नया खोजने के प्रति रुचि पैदा हो सके। यह वीआर पंजाब की कनेक्टिंग कम्युनिटीज पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कैलेंडर ईवेंट है, जहां छात्र और उनके अभिभावक सुरक्षित माहौल में एक साथ मस्ती और सीखने का आनंद लेते हैं। 

No comments: