निफ्ट मोहाली
के एफएमएम व जीएमटी छात्रों ने प्रस्तुत किये फाइनल डिग्री प्रोजेक्ट
एन टी 24 न्यूज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
नॉर्दर्न
इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (निफ्ट) मोहाली के एमएससी इन फैशन
मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट (एफएमएम) तथा गारमेंट मैन्युफेक्चरिंग टैक्नोलॉजी
(जीएमटी) के छात्रों ने संस्थान के परिसर में अपने फाइनल डिग्री प्रोजेक्ट
प्रस्तुत किये। डिग्री प्रोजेक्ट्स का
मूल्यांकन करने वाली ज्यूरी में निम्र प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं: श्री अनिल शर्मा,
वीपी, एचआर, नाहर;
श्री शशि कंवल, सलाहकार, ग्रोज़ बेकर्ट एशिया प्राइवेट लिमिटेड तथा सुश्री सुमिता सिक्का, विभागाध्यक्ष, एफडी विभाग, एसडी
कॉलेज । मास्टर्स इन फैशन मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट को रिटेल सेक्टर तथा गारमेंट
मैन्युफेक्चरिंग टैक्नोलॉजी कोर्स को गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग की
आवश्यकताओं को पूरा करने के लिहाज से डिजायन किया गया है । इस वर्ष एफएमएम विभाग
के कुल 12 शोध प्रोजेक्ट और जीएमटी विभाग के 10 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये। एफएमएम विभाग में छात्रों का शोध विभिन्न
चीजों को लेकर था, जैसे कि बच्चों के ब्रांड के मामले में
रंग और उपभोक्ताओं की पसंद का विश्लेषण। प्रीमियम महिला ब्रांड के प्रति उपभोक्ता
की प्राथमिकता को समझना। रेअर रैबिट ब्रांड पर शोध, स्मार्ट
और ऑर्गेनिक कपड़ों के लिए ग्राहकों के व्यवहार का खरीदने पर प्रभाव जांचा गया,
जबकि जीएमटी विभाग में छात्रों ने पूर्वानुमान तकनीकों के माध्यम से
इन्वेंटरी प्रबंधन विश्लेषण के तहत शोध किया और डीमैक एप्रोच द्वारा अंतिम जांच के
दौरान दोषों की प्रभावशीलता को बढ़ाया । श्री के एस बराड़, निदेशक, निफ्ट ने कहा,
'छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रजेंटेशंस ने बाजार की स्थितियों और
निर्माण प्रतिस्पर्धा का गहरा विश्लेषण किया और इनका कार्य बहुत उच्च स्तर का रहा । ' श्री इंद्रजीत सिंह, रजिस्ट्रार, निफ्ट ने कहा, 'छात्रों
द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट जरूरत पर आधारित उद्योग परियोजनाएं हैं। निफ्ट के
एमएससी प्रोग्राम परिधान उद्योग के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह है, जिसमें छात्र उद्योग तथा अपने शिक्षकों की सीधी निगरानी में रिसर्च
प्रोजेक्ट पूरे करते हैं। ' निफ्ट के डायरेक्टर, रजिस्ट्रार और प्रख्यात ज्यूरी
सदस्यों द्वारा अवार्ड दिये गये। इस वर्ष के लिए पुरस्कार श्रेणियां इस प्रकार
थीं- बैस्ट डिग्री प्रोजेक्ट, सबसे नवीन प्रोजेक्ट तथा
उद्योग के हिसाब से सर्वाधिक प्रासंगिक प्रोजेक्ट। जीएमटी और एफएमएम के छात्रों ने
सबसे प्रतिष्ठित एक्सपोर्ट और रिटेल हाउसेस में काम किया, जैसे
शाही एक्सपोर्ट्स, कैप्संस, वेरो मोडा,
रेअर रैबिट, एक्टिव क्लोदिंग, जिनी एंड जॉनी आदि । ये छात्र तीन महीने की अवधि के लिए उद्योग के बड़े
प्रतिष्ठानों के साथ काम करते हैं और वहां की समस्या वाले क्षेत्रों का पता लगाते
हैं, जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए कारखाने या
प्रबंधन द्वारा सामना की जा रही कठिनाइयों को हल करने के लिए सुझाव दिये जा सकें
और समाधान प्रस्तुत किये जा सकें। तीन महीने के शोध कार्य का मूल्यांकन करने और
उसकी निगरानी करने का कार्य उद्योग के विशेषज्ञों और निफ्ट फैकल्टी द्वारा किया
जाता है। हर माह मूल्यांकन से परिष्कृत काम मिलता है जो औद्योगिक समस्याओं का
व्यावहारिक समाधान प्रदान करता है और उत्पादकता बढ़ाने में भी मदद करता है । निफ्ट
मोहाली में ग्रेजुएशन के बाद मास्टर स्तर के दो डिग्री प्रोग्राम संचालित होते
हैं: गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टैक्नोलॉजी में एमएससी और फैशन मार्केटिंग एंड
मैनेजमेंट में एमएससी। इसी तरह, बारहवीं के बाद, फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन और फैशन डिजाइन
(निट्स) में बीएससी के तीन डिग्री प्रोग्राम कराये जाते हैं । श्री कमलजीत सिंह
राणा, विभागाध्यक्ष, जीएमटी और डॉ.
मीता गावरी, विभागाध्यक्ष, एफएमएम
विभाग द्वारा जूरी, प्रेस और अन्य सदस्यों को धन्यवाद
प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । उल्लेखनीय है कि निफ्ट, पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में है और यह
श्री सुंदर शाम अरोड़ा, माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री,
पंजाब सरकार, श्रीमती विनी महाजन, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग
एवं वाणिज्य विभाग, पंजाब सरकार व चेयरपर्सन, निफ्ट और श्री एम एस बराड़, आईएएस, निदेशक, उद्योग एवं वाणिज्य, पंजाब
तथा महानिदेशक, निफ्ट के गतिशील नेतृत्व और सक्षम मार्गदर्शन
में कार्य कर रहा है । डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश, प्रवेश
परीक्षा में सफलता के आधार पर मिलता है, जो 2 जून 2019 को निर्धारित है। इस वर्ष आवेदन जमा करने
की अंतिम तिथि 26 मई 2019 है। प्रवेश
परीक्षा के बाद क्रमश: स्थिति परीक्षण / साक्षात्कार और काउंसलिंग होती है। यह सब
विवरण वेबसाइट निफ्ट इंडिया डॉट कॉम पर उपलब्ध है l
No comments:
Post a Comment