गिप्पी ग्रेवाल, सरगुन मेहता ने इंडियन मोटरसाइकल राइड में अपनी फिल्म को प्रमोट किया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
अमेरिका की पहली मोटरसाइकिल कंपनी
की भारतीय सब्सिडयरी, इंडियन
मोटरसाइकिल के रीजनल राइड चंडीगढ़-अमृतसर के मौके पर ‘चंडीगढ़
अमृतसर चंडीगढ़’ फिल्म
की लीड स्टार कास्ट गिप्पी ग्रेवाल व सरगुन मेहता फिल्म को प्रमोट करने के लिए
पहुँची । पंकज दुबे, कंट्री
हेड और प्रबंध निदेशक,
पोलारिस इंडिया प्रा. लिमिटेड ने इंडियन
मोटरसाइकिल चंडीगढ़ के शोरूम से रीजनल राइड को अमृतसर के लिए हरी झंडी दिखा कर
रवाना किया। ‘चंडीगढ़
अमृतसर चंडीगढ़’ फिल्म
में इंडियन मोटरसाइकिल की सबसे जानी मानी और लोकप्रिय बाइक द स्काउट ™ बॉबर
भी शामिल है। इस मौके पर पंकज दुबे ने कहा कि ‘‘पंजाब प्रीमियम
ऑटोमोबाइल्स के लिए नए ट्रेंड सेट करने वाला बाजार है। ये अपने कोस्मोपॉलिटियन
कल्चर के लिए जाना जाता है,
यह राज्य हमारे जैसे विशेष ब्रांड के लिए
जबरदस्त अवसर प्रदान करता है। हम उत्साहित हैं कि इस राइड ने न केवल व्यक्तिगत रूप
से पंजाब से इंडियन मोटरसाइकिल मालिकों के साथ जुडऩे का अवसर प्रदान किया, बल्कि
हमें बाइक्स पर खूबसूरत शहर चंडीगढ़ और सिटी ऑफ गोल्डन टैम्पल अमृतसर को करीब से
जानने का मौका दिया है। इस राइड पर हमारे साथ पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार गिप्पी
ग्रेवाल और सरगुन मेहता भी थे,
जिससे इसका रोमांच और भी बढ़ गया। फिल्म
में इंडियन मोटरसाइकिल स्काउट बॉबर एक तीसरे कैरेक्टर की तरह है जो गिप्पी ग्रेवाल
और सरगुन मेहता के शानदार अभिनय का आनंद लेता है। पूरे फिल्म में ये बाइक उनके साथ
रहती है और उनकी हर नोकझोक की गवाह बनती है। दुबे
ने कहा , हमारा
मानना है कि इस फिल्म के सहयोग से इंडियन मोटरसाइकिल को पंजाब में और अधिक
लोकप्रियता मिलेगी ।’’
No comments:
Post a Comment