Monday, 6 May 2019

NT24 News : पंचकूला सिविल अस्पताल में अस्थमा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित..........

पंचकूला सिविल अस्पताल में अस्थमा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
विश्व अस्थमा दिवस के मौके पर सोमवार को पंचकूला के जिला सिविल अस्पताल में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एक सीएमई भी आयोजित की गई। कार्यक्रम पंचकुला के अलकेमिस्ट अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया था। सीएमई को संबोधित करते हुए, डॉ विशाल शर्मा, कंसल्टेंट पल्मोनरी मैडिसन, अलकेमिस्ट अस्पताल ने कहा कि आज ऐसी कई नई दवाएं और डिवाईसेज हैं जो कि दवाओं को सीधे और लगातार फेफड़ों तक पहुंचाती हैं। इन सब की मदद से आप बीमारी पर पूरी तरह से नियंत्रण कर सकते हैं। अस्थमा को पूरी तरह से दूर करने के लिए किसी को भी अपने स्तर पर दवाओं को लेना बंद नहीं करना चाहिए और कंसल्टेशन के लिए नियमित रूप से डॉक्टर के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अस्थमा की वर्तमान स्थिति को नियंत्रित करना ना सिर्फ  मरीजों की बल्कि सभी मेडिकल प्रोफेशनल्स की जिम्मेदारी बन गई है। अस्थमा प्रबंधन के लिए विश्व स्तर पर रोगियोंअस्थमा के मरीजों की देखभाल करने वालों, हेल्थ प्रोफेशनल्स, कम्युनिटी हेल्थ ग्रुप और अन्य हेल्थ केयर सिस्टम्स द्वारा मिल जुल कर विशाल स्तर पर प्रयासों की आवश्यकता है। इस दौरान, डॉ राजेश राजू, एमडी ट्यूबरक्लोसिस एंड रेसिपेट्री डिजीज व एसएमओ जिला सिविल अस्पताल, पंचकूला ने अस्थमा रोग के लक्षणों के आकलन और पहचान , निरीक्षण और मूल्यांकन के बारे में विस्तार से बात की ।


No comments: