Tuesday 14 May 2019

NT24 News : ओजस हॉस्पिटल ने मनाया नर्सेज डे........

ओजस हॉस्पिटल ने मनाया नर्सेज डे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
ओजस हॉस्पिटल में आज पूरे जोश से नर्सेज डे मनाया गया । अस्पताल की नर्सों ने गिद्दा, भंगड़ा, हिमाचली नाटी और राजस्थानी नृत्य को शामिल करते हुए एक खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया । इस मौके पर डॉ. हरीश गुप्ता, टी के रूबी, डॉ. अनुराग, सभी डायरेक्टर, डॉ. मंजुश्री और जविंदर कौर, नर्सिंग सुप्रीटेडेंट के साथ-साथ डॉक्टरों और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे । इस मौके पर एक क्विज और डिबेट भी आयोजित की गई । इस अवसर के दौरान, सबसे अधिक अनुभवी और समर्पित नर्स को क्लियोपेट्रा अवॉर्ड और सबसे जिम्मेदार और देखभाल करने वाली नर्स को नाइटिंगेल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । डॉ. हरीश गुप्ता ने नर्सों की प्रमुख भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आम लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना उनकी एक बड़ी जिम्मेदारी है । रूबी ने कहा कि नर्सिंग, कौशल और प्रोफेशनल नॉलेज के साथ एक महत्वपूर्ण प्रोफेशन के तौर पर  विकसित हुआ है । आबादी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए अच्छी संख्या में, अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अपने प्रोफेशन के प्रति नर्से आवश्यक हैं । 


No comments: