सेक्टर 46 सी मे गूंजे जय कारे ,
पवनपुत्र हनुमान जय , सियापति राम
चन्द्र की जय ।
एन टी 24 चंडीगढ़
विनय कुमार
चंडीगढ़
अपनी खबर को अब आप you tube पर भी देख सकते है
https://youtu.be/wgENKaTDVSw
साथ ही उनका प्रयास है की जो लोग शिक्षा और
संस्कारों से वंचित हैं फिर चाहे वह किसी भी वर्ग के हों उन तक भारतीय संस्कृति व
मूल्यों को पहुंचाया जाए। अभी हाल ही में संस्था के कार्यक्रमों के दौरान देखने
में आया कि उच्च शिक्षित युवा भी अपनी संस्कृति व भाषा का ज्ञान नहीं पा सके हैं
जिसके लिए संस्था विचार कर रही है कि हिंदी व संस्कृती की निशुल्क शिक्षा सबको
प्रदान की जाए,
जिससे हमरी मातृभाषा का ज्ञान हर देश वासी को हो। साथ ही पूजा
बक्शी ने उपस्तिथ विशेष मेहमान दविंदर
सिंह - राष्ट्रीय मंत्री सहकार भारती, अनुज कुमार सहगल
विशव हिन्दू परिषद्, भरत भूषण कपिला, हरि गुप्ता,एक्स सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों ,अरविन्द पूरी का संस्था को आशीर्वाद देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस
अवसर पर संस्था के सदस्य अमित जुल्का, मधु भटनागर,
विनीता झा,अर्चना, लखविंदर, जगदीश, सपना,वरिंदर
पपिला, जसपाल ,अजय गुप्ता ,रीटा , श्रेष्ठा, आशा
जुल्का, अमन वालिया भी उपस्तिथत रहे। कीर्तन मंडली की
त्रिखा, विणा गांधी, आदर्श,
बलबीर ,ममता , श्रीमती ढींगरा ,नेहा तिवारी, सुधांशु गुरु जी मोहाली वाले,
व अनिता प्रधान अपने
भजनों से भकतो को भाव विभोर कर दिया।
No comments:
Post a Comment