Wednesday 5 June 2019

NT24 News : कॉर्डिनेशन कमेटी की 6 जून को होने वाली महा रैली स्थागित

कॉर्डिनेशन कमेटी  की 6 जून को होने वाली महा रैली स्थागित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्मेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के शिष्टमंडल  की मीटिंग चंडीगढ़ प्रशासन के सेक्रेटरी पर्सोनल श्री बी एल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन के आला अधिकारी शामिल हुए और  यूटी मुलाजिमों की मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग  मुलाजिमों की सुरक्षित पॉलिसी बनाना, मृतक के वारिसो को नौकरी देना,खाली पड़ी पोस्टे भरना,डेली वेज और वर्क चार्ज  मुलाजिमों को दूसरे  विभागों में खाली पड़ी पोस्टों पर रेगुलर करना,कॉर्पोरेशन के मुलाजिमों के रूलो में संशोधन करना,एजुकेशन विभाग में काम करने वाले चौकीदारों के ड्यूटी के 8 घंटे निश्चित करना,मिड डे मील वर्करों का वेतन बढ़ाना और इंसौरंस पॉलिसी बनाना,जो पंचायतों से डेली वेज स्वीपर्स मुलाजिम कॉर्पोरेशन में तब्दील हुए हैं उनकी नोटिफिकेशन जारी की जाए और बेसिक प्लस डीए दिया जाए और डेपुटेशन  पॉलिसी यूटी मुलाजिमों के हक में बनाना आदि मांगो पर चर्चा हुई।  कोऑर्डिनेशन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने कहा कि कई मांगों पर चंडीगढ़ प्रशासन ने सहमती जताई और कुछ मांगो पर सहमती नहीं बनी इसलिए कॉर्डिनेशन कमेटी ने फैसला लिया के 6 जून को होने वाली महा रैली स्थागित की जाती है

No comments: