Saturday, 1 June 2019

NT24 News : थापर इंस्टीट्यूट और वर्जीनिया टेक बनाएंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस.........

थापर इंस्टीट्यूट और वर्जीनिया टेक बनाएंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पटियाला
वर्जीनिया टेक और थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (टीआईईटी), पटियाला ने एक संयुक्त रिसर्च सेंटर, द थापर-वर्जीनिया टेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फ्रंटियर मैटेरियल्स बनाने के लिए करार किया है। इस सेंटर को बनाने में 2 मिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा । वर्जीनिया टेक के प्रेसिडेंट टिम सैंड्स ने टीआईईटी के प्रेसिडेंट गौतम थापर के साथ पांच साल के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । गौतम थापर और थापर इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सप्ताह के शुरू में एक प्रोजेक्ट को कवर करने वाले समझौते को फाइनल करने के लिए ब्लैक्सबर्ग का दौरा भी किया। इससे पहले दोनों पक्षों में कई सालों से इस पर बातचीत की जा रही थी। आउटरीच और इंटरनेशनल मामलों के माध्यम से, इंस्टीट्यूट वर्जीनिया टेक में एक थापर इंस्टीट्यूट प्रोफेसरशिप के लिए 1 मिलियन डॉलर देगा। थापर इंस्टीट्यूट भारत में अपने कैंपस में सेंटर बनाने और सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए, थापर प्रोफेसरशिप के ट्रैवल और हाउसिंग खर्च, और डॉक्टोरल स्टूडेंट्स और पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो को कवर करने के लिए 1 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त राशि देगा । गौतम थापर ने कहा कि ‘‘टीम की योजना तीन महीने के भीतर सेंटर को तैयार कर कामकाज शुरू करना है। यह भारत में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स, दोनों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा क्योंकि बहुत कम इंजीनियरिंग और साइंस इंस्टीट्यूट हैं जो वास्तव में इस तरह का काम कर रहे हैं ।’’


No comments: