Sunday 2 June 2019

NT24 News : मंदिरा बेदी ने क्लाउडनाइन को दिया उत्कृष्टता पुरस्कार ................

मंदिरा बेदी ने क्लाउडनाइन को दिया उत्कृष्टता पुरस्कार
 एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स को ट्राइसिटी में प्रशंसनीय फर्टिलिटी केयर सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब एंटरप्रेन्योर एंड एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से नवाजा गया है। प्रमुख टेलीविजन अभिनेत्री एवं फैशन डिजाइनर मंदिरा बेदी ने दि ललित में आयोजित एक समारोह में क्लाउडनाइन ग्रुप के डॉ. पवन कुमार, क्षेत्रीय निदेशक (नॉर्थ) और सुशील नागपाल, बिजनेस हेड को पुरस्कार से सम्मानित किया । यह पुरस्कार नये व्यवसाय और सेवाएं शुरू करके उद्यमशीलता की अनुकरणीय मिसाल पेश करने वाले बड़े समूहों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है । डॉ. पवन कुमार ने कहा, 'व्यवसाय को सफलता की ओर ले जाना एक बड़ी चुनौती हो सकती है, और हमें हमारी फर्टिलिटी सेवाओं के लिए यह पुरस्कार प्राप्त करने पर अत्यधिक खुशी हो रही है । क्लाउडनाइन ने यहां डेढ़ साल पहले कदम रखा और गत वर्ष ही अपनी फर्टिलिटी यूनिट स्थापित की । संतुष्ट मरीजों की सिफारिश पर अब हमारे पास आस-पास के राज्यों से भी लोग आने लगे हैं । '  क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की सीनियर फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. शनुजीत कौर ने कहा, 'फर्टिलिटी से जुड़ी समस्या किसी को भी हो सकती है । लगभग 10-15 प्रतिशत विवाहित जोड़े तो गर्भ धारण करने में कठिनाई पाते ही हैं । नि:संतानता जिन वजहों से हो सकती है, उनमें देर से विवाह, अल्कोहल व तंबाकू की लत और मोटापा प्रमुख हैं । क्लाउडनाइन में, हमारा उद्देश्य सर्वोत्तम नैदानिक मानकों के साथ सबसे अच्छी रोगी देखभाल और उपचार की पेशकश करना है। '  क्लाउडनाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, भारत की एक प्रमुख श्रृंखला है, जिसका बेंगलुरु में मुख्यालय है। गुडग़ांव, नोएडा, चंडीगढ़, चेन्नई, मुंबई और पुणे में 20 फैसिलिटीज के साथ इसके पास 700 से अधिक बेड हैं । 2007 में तीन सह-संस्थापकों के साथ नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. आर. किशोर कुमार द्वारा स्थापित, क्लाउडनाइन ग्रुप को मैट्रिक्स पार्टनर्स, सिकोइया इंडिया और इंडिया वैल्यू फंड एडवाइजर्स (ट्रूवर्थ) का समर्थन प्राप्त है। रीजन में 70,000 से अधिक शिशुओं के जन्मों के साथ क्लाउडनाइन भारत भर में नये स्थानों को जोडऩे और अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने का निरंतर प्रयास कर रहा है । 


No comments: