Friday 26 July 2019

NT24 News : 81वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक पौधा देश के सैनिकों के सम्मान में..........

81वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में  आयोजित एक पौधा देश के सैनिकों के सम्मान में
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
कारगिल विजय दिवस और CRPF के 81वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, शिवानंद चौबे मोमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट और इनवायरमेंट सेविंग सोसायटी चंडीगढ़ ने 13वीं बटालियन CRPF के कमांडेंट श्री बलिहार सिंह, समस्त अधिकारी गण एवं जवानो के साथ मिलकर पर्यावरण पखवाडे के मुहिम को आगे बढा़या । शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सावन के पावन महीने में शुरू किये गये पौधा रोपण अभियान का तीसरा चरण 13 वीं बटालीयन CRPF कैम्प में इनवायरमेंट सेविंग सोसायटी चंडीगढ़,के साथ पुरा किया गया । कारगिल विजय दिवस के मौके पर कैम्पस के अंदर लगभग 50 पौधे अमलतास, फिलकाँन, अर्जुन, गुलमोहर, केलेटोरीया, केसिया गुलाका, आम, नीम, और औषधीय पौधे लगाये गये। इस मौके पर 13 वीं बटालियन के कमांडेंट श्री बलिहार सिंह ने बताया कि पर्यावरण के द्वारा की गई अनुकम्पा को सुदृढ़ बनाने हेतु शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने पर्यावरण पखवाडे की शुरुआत की, जो कि एक सराहनीय प्रयास हैं । इस मौके पर इनवायरमेंट सेविंग सोसायटी चंडीगढ़ के चेयरमैन राकेश शर्मा ने कारगिल विजय दिवस पर देश के सभी जवानों को शुभ कामनायें और बधाईयां दी और समाज को बेहतर बनाने के लिए सभी देशवासियों से अपना योगदान देने को कहा। बटालियन के कमांडेंट ने सभी अफसरो और जवानों के साथ मिलकर लगाये गये पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली और आम लोगो से अपील किया की प्रत्येक नागरिक अपने किसी भी खास मौके पर एक पौधा लगाये और उसकी देखभाल भी करें । इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौबे, सरोज चौबे, इनवायरमेंट सेविंग सोसायटी चंडीगढ़ के चेयरमैन राकेश शर्मा, अरविंद यादव, संजय कुमार, आरती कश्यप, मीरा शर्मा, राहुल कुमार चौबे,पंजाबी फिल्म की हिरोईन पिंकी मोगेवाली , जितेंद्र कुमार रंजन, महेंद्र चौबे,राज पाण्डेय, सहित बटालियन के सभी अफसर और जवान मौजूद रहे।

No comments: