हर साल जुलाई अंत वीरवार को लगता है हज़रत पीर बाबा रोड़े शाह का मेला
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार
चंडीगढ़
नया गांव में हज़रत पीर बाबा रोड़े शाह मेले का आयोजन किया गया बता दे की ये मेला मन्नतों का प्रतीक माना जाता है औरयहां कई श्रदालुओं के दुखों का अंत होता है चंडीगढ़ में आज हज़रत पीर बाबा रोड़े शाह मेले का आरंभ हुआ जोकि हरभजन सिंह कहलों की देख रेख में किया गया जो की इस दरगाह के गद्दी नशीन भी है येमेला हर साल जुलाई के आखिरी वीरवार को लगाया जाता है और दो दिन तक चलता है इस दौरान मेले में लंगर भी लगाया जाता है और लंगर में करीब 35000 लोग पहुंचते हैं आपको बता दे की ये हज़रत पीर बाबा जी की दरगाह कई कैंसर पीड़ित मरीज़ों को इलाज़ के लिए फण्ड भी करता है दरगाह पर आने वाले कई लोग यहाँ परसालों से आ रहे हैं और दुखों के दूर होने का भी दावा करते हैं दरगाह की ओर से कई गरीब बच्चों की पढ़ाई का भी जिम्मा उठाया गया है ।
No comments:
Post a Comment