चंडीगढ़
पुलिस के अधिकारियों ने आईआरबी कंपलेक्स में किया पौधे रोपण
एन ट 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
शहर की
सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा में हाथ बढ़ाने के साथ चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने आईआरबी कंपलेक्स सारंगपुर स्थित वन महोत्सव के
चलते मंगलवार सुबह आईआरबी कांपलेक्स सारंगपुर स्थित आईआरबी को हरा भरा रखने के लिए
पौधे रोपित कर शहर वासियों को पर्यावरण को दूषित
होने से बचाने के लिए एकजुट होकर आगे आने को कहा। इस मौके पर एसएसपी नीलांबरी जगदाले ने अपने हाथों से चीकू का पौधा
लगाते हुए कहा कि आज देश में विशेष कर चंडीगढ़ एवं पंजाब में हर नागरिक को वन महोत्सव
पर एक एक पौधा लगाकर उसे बच्चों की भांति पालने का संकल्प लेना होगा। इस मौके पर
एसएसपी ट्रेफिक एंड सिक्योरिटी शशांक आनंद, कमांडेंट
आईआरबी रोशन लाल , डीएसपी साइबर सेल रश्मि यादव के अलावा
आईआरबी के जवान मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment