Tuesday, 30 July 2019

NT24 News : स्नैचिंग और घरों मैं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.....

स्नैचिंग और घरों मैं  चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले  दो आरोपी गिरफ्तार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
थाना- 34 पुलिस ने स्नैचिंग और घरों मैं  चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले  दो आरोपी शातिरो  को काबू किया है।   पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेक्टर 45  बुडैल के रहने वाले  नितिन कुमार  और  राजाराम  के रूप में हुई है।  पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने  जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने  आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान कुछ अहम जानकारियां हासिल हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक  पता चला है कि पुलिस को  सूचना मिली थी कि  चोरी और स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो आरोपी शातिर एरिया में एक्टिव है ।  मामले की सूचना पाते ही  सेक्टर 34  के थाना भारी  इंस्पेक्टर  बलदेव कुमार  की सुपर विजन में  एक टीम गठित की गई। टीम में  बुडैल  पुलिस पोस्ट  के चौकी इंचार्ज  सब इंस्पेक्टर जुलदान  सिंह और उनकी टीम ने 29 जुलाई को सेक्टर 45 बुडैल सब्जी मंडी डिस्पेंसरीी के पास नाका लगा लिया । नाके के दौरान बताई गई इंफॉर्मेशन के आधार पर जैसे ही दोनों आरोपी  नाके के पास आए। तो  पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की।  पकड़े गए आरोपियों ने  पुलिस को बताया कि  उन्होंने 21 जुलाई को  थाना 34  क्षेत्र एरिया के अंतर्गत  चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।  पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर  उन्हें गिरफ्तार कर लिया। और   उनके कब्जे से पुलिस ने दो सेल फोन , चांदी के गहनेऔर जरूरी कागजात बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।

No comments: