Monday 19 August 2019

NT24 News : जी वाला डॉट इन पर शुरू हुआ ट्राईसिटी का पहला ग्रॉसरी स्टोर...........

जी वाला डॉट इन पर शुरू हुआ ट्राईसिटी का पहला ग्रॉसरी स्टोर
अब राशन लेने को नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार, घर बैठे मिलेगा मनपसंद राशन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में दैनिक जीवन की व्यस्तता के बीच लोगों को राशन लेने के लिए दुकानों में घंटो इंतज़ार करना पड़ता है। समयभाव के चलते राशन लाने में देरी कई बार घरों में पति पत्नी के बीच नोंक-झोंक का कारण भी बनती है । कुछ ऐसी ही परिस्थितियों का सामना कर रहे चंडीगढ़ के युवा दंपति ने स्टार्टअप बनकर लोगो को घर बैठे ही राशन पहुचाने के लिए सोमवार को ऑन लाइन ग्रॉसरी स्टोर की शुरूआत की है। जीवाला डॉट.इन (ग्रॉसरी वाला) चंडीगढ़, मोहली व पंचकूला में अपनी तरह का पहला ऑन लाइन ग्रॉसरी स्टोर है। इसके संस्थापक गंगा मंडल व जॉयदीप मंडल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने भी समय के अभाव में घर में टाइम से राशन नहीं पहुँचने की समस्या का सामना किया तो उन्होंने कुछ और लोगों से इस बारे में बात की। जिसके बाद उनके मन मे ऑन लाइन ग्रॉसरी स्टोर खोलने का विचार आया । 
अब आपकी खबर you tube पर भी केवल इस न्यूज़ को क्लीक करें :
 https://youtu.be/cQ9aV1bSWoM
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारी पेशे से प्रोफेसर एवं मिसेज हरियाणा पूजा अलाहन, जीरकपुर में वूमैन पावर सोसायटी की उपाध्यक्षा, भारतीय नारी स्वाभिमान संगठन की जिला मोहाली की अध्यक्षा एवं समाज सेविका जसप्रीत कौर लीना तथा दूरदर्शन चंडीगढ़ की एंकर आर दीप रमन ने कहा की बेशक वह विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं और उनका पूरा दिन व्यस्तता भरा रहता है। इसके बावजूद वह रोजाना दिन की शुरुवात ओर दिन का समापन अपने रसोई घर से करती हैं। घर बैठे समय पर राशन मिले यह हर गृहिणी की इच्छा होती है । कैसे काम करेगा ऑन लाइन ग्रॉसरी स्टोर इस अवसर पर बोलते हुए जॉयदीप मंडल ने बताया कि पहले चरण में यह सुविधा चंडीगढ़ के अलावा मोहाली में सैक्टर 125 तक, जीरकपुर में केएफसी तक ओर पंचकूला में सैक्टर 28 तक शुरू की गई है। इसके लिए लोग घर बैठे ऑनलाइन अपनी पसंद का राशन बुक करेंगे जिसे उनकी टीम के लोग रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओर शाम 4 बजे से रात 9 बजे लोगो के घरों में राशन पहुचाने का काम करेंगे। इसके लिए पहले चरण में 100 दुकानों के साथ टाइअप किया गया है । बाक्स---- डिजिटल पेमंट पर होगी पैसों की वापसी जॉयदीप मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को बढ़ावा देते हुए उनके द्वारा भी डिजिटल पेमंट को तरजीह दी गई है। जिसके चलते 999 रुपये का राशन खरीदने वाले को डिलीवरी मुफ्त दी जाएगी । वही 2500 रुपये से ऊपर का राशन खरीदने वाले परिवार को 5 प्रतिशत कैशबैक ओर मुफ्त डिलीवरी की सुविधा के अलावा गिफ्ट भी दिए जाएंगे ।

No comments: