Sunday, 18 August 2019

NT24 News : महात्मा गांधी इंस्टीच्यूट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन........

महात्मा गांधी इंस्टीच्यूट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा  आज थियेटर ऑडिटोरियम महात्मा गांधी इंस्टीच्यूट, सेक्टर 26 चंडीगढ़ में वार्षिक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें  ललित गोयल आईएएस, पूजा गुप्ता आईपीएस ,अभिषेक बंसल आईआरएस, जिंशुबंसल पीसीएस ,दीपंकर गर्ग पीसीएस, करुण गर्ग पीसीएस, नीरज गोयल पीसीएस जुडिशल,एवं संघ लोक सेवा आयोग, पीसीएस (ज्यूडिशियल) व डीसीएस (ज्यूडिशियल) की परीक्षा पास कर आईएएस, आईपीएस, आईआरएस व न्यायाधीश नियुक्त होने वाले  युवक-युवतियों एवं समाना के शहीद पायलट मोहित गर्ग की धर्मपत्नी आस्था गर्ग को 'ओपी जिंदल अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला  ने बताया कि स्वामी श्री असीमानंद लिंगम जी महाराज समारोह में अपना आशीर्वाद दिया । 
आप अपनी खबर का विडियो न्यूज़ भी देख सकते हैं केवल इस लिंक को क्लीक करें और सब्सक्राइब करें :
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के सांनिध्य एवं  विशाल पेपरटेक (इंडिया) लिमिटेड के महाप्रबंधक  महेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में हरियाणा सरकार के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन मुख्यातिथि के तौर मौजूद रहे ।  आग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरग दास गर्ग ज्योति प्रज्जवलित किया गया । राष्ट्रीय महामंत्री बाबु राम गुप्ता मुख्य वक्ता एवं मानसा के पूर्व विधायक एवं संस्था के चेयरमैन पे्रम मित्तल स्वागताध्यक्ष रहे । उन्होंने बताया कि संस्था के संस्थापक एवं सर्वोच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायाधीश, न्यायमूर्ति अशोक भान, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से रिटायर्ड न्यायाधीश एवं संरक्षक न्यायमूर्ति एसएन अग्रवालपंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से रिटायर्ड न्यायाधीश, संरक्षक न्यायमूर्ति आरके गर्ग, रिटायर्ड आईएएस संरक्षक बी सी गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस संरक्षक जेबी गोयल समारोह में मार्गदर्शक रहे । सुरेंद्र सिंगलाा ने बताया कि अग्रवाल समाज मध्यमवर्ग अग्रवाल समाज में आईपीएस आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा पास करनेे वालेेे बच्चों के लिए  एक ₹100000 की राशि  सहायता हेतु  दी जाएगी । संस्था द्वारा प्रति वर्ष यह आयोजन कर समाज का नाम रोशन करने वाले युवक-युवतियों को सम्मानित कर राष्ट्र की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि समाज की युवा पीढ़ी ऐसे महानुभावों से प्रेरणा लेकर वह भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज एवं राष्ट्र का गौरव बढ़ाने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पंजाब के सभी जिलों के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पदाधिकारी शामिल रहे ।

No comments: