Tuesday, 27 August 2019

NT24 News : ब्रिलिएंस वल्र्ड स्कूल में सहयोगी शिक्षण विधि लागू............


ब्रिलिएंस वल्र्ड स्कूल में सहयोगी शिक्षण विधि लागू

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार
पंचकूला
कोलेबोरेटिव या सहयोगी शिक्षण का आइडिया पहले से ही स्थापित है, जिसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ब्रिलिएंस वल्र्ड स्कूल ने अपने नियमित पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है। हर शनिवार को सहयोगी शिक्षण प्रदान किया जाता है  स्कूल की प्रिंसीपल सुश्री निरंजना चटर्जी ने बताया कि ‘यह विधि सीखने के अंतराल को कम करने, रचनात्मक चुनौतियां पेश करने और सीखने के क्षेत्र के बारे में व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।’ इसे सीखने के क्षेत्र में प्रयोग किया जा सकता है या नहीं, इसका पता भी लगाया जाता है। शिक्षक एक-दूसरे को सपोर्ट करने वाली दो टीमों में काम करना सीखते हैं। इस विधि के प्रति छात्रों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है और समय के प्रभावी उपयोग में यह विधि बहुत कारगर साबित हुई है,’ उन्होंने बताया यद्यपि यह एक ज्ञात विधि है, लेकिन इसे शायद ही नियमित पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। स्कूल ने इसे एक प्रयोग के रूप में शुरू किया था, लेकिन अब यह एक नियमित विशेषता है

No comments: