Sunday, 4 August 2019

NT24 News : सोमवार को देश भर में मनाया गया नाग पंचमी का उत्सव......

सोमवार को देश भर में मनाया गया नाग पंचमी का उत्सव

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
नाग पंचमी का त्योहार 05 जुलाईसोमवार को देश में मनाया जा रहा है। यह त्योहार खास तौर पर उत्तर मध्य भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है। इस दिन सर्प देवता की पूजा की जाती है। श्रावण मास शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है जोकि आज है। इस दिन कई जगह कजली बोने की परंपरा होती है तो कई जगह दंगल भी होता है। कई जगहों पर नाग पंचमी के पर्व को गुड़िया के तौर पर मनाया जाता है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी पर भगवान शिव के अलावा शेषनागवासुकि नागकर्कोटक नाग जैसे कई ऐसे सर्पों की पूजा होती है जो नागों के राजा माने जाते हैं। कहा जाता है इस दिन नागों की पूजा करने से कई तरह के संकट टल जाते हैं। अपने प्रियजनों को नाग पंचमी की बधाई देने के लिए यहां दिए बधाई संदेशों का इस्तेमाल करें ।




No comments: