एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आज विहिप चंडीगढ़ इकाई बजरंग दल और दुर्गा
वाहिनी ने मोदी जी द्वारा धारा 370
ख़त्म करने के ऐतहासिक फैसले का स्वागत ज़ोरदार जशन से प्राचीन शिव मंदिर रामदरबार
फेस 2
में किया । इस मौके पर बजरंग दल चंडीगढ़ संयोजक
नरेंद्र बंसल और चंडीगढ़ दुर्गा वाहिनी संयोजिका शिप्रा बंसल ने संयुक्त
ब्यान में कहा की आज केंद्र सरकार के इस फैसले से आज पूरा भारत देश एक हुआ, वी .एच. पी के
एजेंडे मे ये शुरू से अहम मांग रही है। इस सरकार से हमें अपेक्षा थी और वह पूर्ण
हुई। हम इस सरकार का धन्यवाद करते है।हमें पूरा विश्वास है कि श्री राम जन्म भूमि
पर मंदिर निर्माण को लेकर और रोहंगिया
मुस्लिम की वापसी को लेकर भी जल्द ही फैसला आएगा । इस मौके पर विहिप अध्यक्ष कर्नल
धर्मबीर और मंत्री सुरेश राणा ने एक संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि सब शांति से रहना चाहते है पर कुछ विशेष समुदाय के लोग है जो जानबूझकर अशान्ति
फैला रहे है, उनको
यह सोचना चाहिए की हर धर्म का व्यक्ति देश के हर कोने मे रहता है,केंद्र सरकार का
ये फैसला देश के हित में है ताकि देश में
सभी समुदायों के लोग शांति से रह सकें । इस मौके पर राकेश चौधरी,अनुज कुमार सहगल, सुशील पांडेय, भारत जी, दविंदर सिद्धू, जतिंदर दलाल, अरविंद शुक्ला, अश्वनी, सुभाष गोयल, मनोज, पंकज गुप्ता, भारत भूषण कपिला
अय्यनार, पंकज, विजय, अरविंद मोर्य, सौरव त्रिपाठी, त्रिलोचन, नंद किशोर, सिमरन , चीनू, शिल्पी, वनिता, सिमरन, शिखा, मनीषा इत्यादि
उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment