Thursday, 22 August 2019

NT24 News : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का शहर में हुआ आगाज़........

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले का शहर में हुआ आगाज़
मेले में सभी वर्ग के लिए विदेशी झूले, साजो समान तथा लजीज़ व जायकेदार भोजन लुभायेगा शहरवासियों को
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
फुल मंनोरंजन की दुनियां में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके सागू ड्रीमलैंड अब श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर शहरवासियों को अत्याधुनिक मेला लगाकर भरपूर मंनोरंजन करेगा । इसका आयोजन सेक्टर 45 स्थित अपनी मंडी ग्राउंड आज से शुरू हो गया है । जो कि सितम्बर तक जारी रहेगा । श्रीकृष्णोत्सव मेले में हर उम्र व वर्ग शहरवासी को तवज्जों देकर लगाया गया है जिसमें बच्चे, युवा, गृहस्थ लोग शामिल है । इस अत्याधुनिक मेले में हर चीज एक ही छत के नीचे लोगों को मुहैया करवाने का प्रयास किया गया है। यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान सागू ड्रीमलैंड के डायरेक्टर दलबीर सिंह देशवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक मिसाल कायम कर चुके सागू ड्रीमलैंड के अंतर्गत लगाये गये श्रीकृष्णोत्सव मेला पूरी तरह से मंनोरजक का खुला द्वार है । उन्होनें बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर वर्ष पूरे देश में लगाया जाता रहा है और इस श्रृंखला को जारी रखते हुए इस वर्ष भी यह श्रीकृष्णोत्सव मेला के नाम से देश के उत्तरी व पश्चिमी भागों के विभिन्न शहरों में लगाया गया है। 
अब आपकी खबर you tube पर भी केवल इस न्यूज़ लिंक को क्लिक करें और सब्सक्राइब करें :
उन्होंने बताया कि श्रीकृष्णोत्सव मेला उन्हें देश के जिन जिन शहरों में लगाया वहां से उन्हें शहरवासियों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली। श्रीकृष्णोत्सव मेले में हैं विदेशी झूले व अत्याधुनिक मंनोरंजक झूले: दलबीर सिंह देशवाल ने बताया कि मेले में युवाओं व बच्चों के लिए कुल 20 प्रकार के विभिन्न झूले हैं। उन्होंने बताया कि विदेशी झूलों में रेंजर जो कि 360 डिग्री पर घुमता है, स्काई स्पाइडर जो कि 100 फीट ऊंचा है, के अलावा क्रोजल, स्विंगईट है जो कि युवा वर्ग के लिए बेहद रोचक आनंददायक और मंनोरजक हैं। अन्य आकर्षक झूलों में ऑक्टोपस, ड्रैगन टे्रन, स्ट्राईकिंग कार, युवाओं का मन पंसद और चहेता झूला ब्रेक डांस, बच्चों की किलकारी निकालने वाला झूला हेलीकॉप्टर और रंग बिरंगें कई झूले जो बच्चों का मन लुभाने से नही रोक पाएगें। इसके अलावा स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला टोरा टोरा है। इतना ही नही कार्निवल में युवाओं के लिए अत्याधिक क्रोजल, स्विंगईट स्ट्राईकिंग कार मेले का आकर्षण बिंदू रहेगा । मेले के मैनेजर अमरपाल सिंह ने बताया कि यह मेला केवल मंनोरंजक ही नही अपितु शिक्षाप्रद भी है।  बच्चों में छुपे हुए कला को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से नि:शुल्क प्रतियोगिताओं (सिंगिंग, हैंड़ राइटिंग, रंगोली, डांसिंग, क्विज) का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा तथा विजेता को एक विशेष पुरस्कार जो कि गणमान्य अतिथि के द्वारा दिया जायेगा । उन्होंने बताया कि मेले को संगीतमय व आनंदमय बनाने के लिए प्रसिद्ध कलाकारों को भी बुलाया जायेगा जो कि मेले में आये दर्शकों का मंनोरंजन करेगें। गुणवत्ता समान की खरीदारी और लजीज व जायकेदार भोजन का उठाएगें लुत्फ़ शहरवासी: दलबीर सिंह ने बताया कि मेले में खरीदारी के शौकिन लोगों के लिए हैडलूम व हैडीक्राफ्ट को भी मुख्य स्थान पर रखा गया है। मेले में गुजराती परिधान, फर्नीचर, ज्वैलरी, क्राकरी, कश्मीरी हौजरी, हैडीक्राफ्ट, लखनऊ की चिकनकारी, पंजाब के स्पाटर्स के आइटम्स, कर्नाटक के जूट से बने तरह तरह के झूले व सजावट के सामान के स्टॉल लगाये गये हैं। वहीं मेले में दर्शक दिल्ली की मशहूर चाट, दिल्ली के पराठे वाली गली के कुफकु के चुरचुर के नान, राजस्थान के तरह तरह के मशहुर व्यंजन व पकौड़े, साउथ का डोसा, गुजरात के मशहुर व्यंजन का भी लुत्फ भी उठा पायेगें । अमरपाल सिंह ने बताया कि इस मेले में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों तथा व सोशल ग्रुपस को प्रवेश करने पर विशेष छूट की उपलब्धता निर्धारित की गई है । इस अवसर पर दलबीर सिंह देशवाल व अमरपाल सिंह, सुरेश कपिला, परमजीत सिंह राकेश सूद  तथा गोल्डी कुमार भी उपस्थित थे ।

No comments: