Saturday 24 August 2019

NT24 News : नी रिप्लेसमेंट करवाने वाले मरीजों ने लगाए पौधे..........

नी रिप्लेसमेंट करवाने वाले मरीजों ने लगाए पौधे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
पंचकूला
ट्राइसिटी, पंजाब और हरियाणा भर से 35 से ज्यादा नी रिप्लेसमेंट करवाने वाले मरीजों ने डॉक्टरों के साथ शनिवार को ओजस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पंचकूला के आसपास पौधारोपण अभियान में भाग लिया। ये अभियान ओजस में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सहित 200 सफल प्रमुख ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी को सफलतापूर्वक करने के मौके पर शुरू किया गया। इसके साथ ही ये संदेश भी दिया गया कि सर्जरी के बाद नी रिप्लेसमेंट करवाने वाले सभी मरीज अपने रोजमर्रा के काम करते हुए सामान्य जीवन जी सकते हैं। इस अवसर के दौरान, डॉ. हरीश गुप्ता, सीईओ, ओजस हॉस्पिटल ने नी रिप्लेसमेंट मरीजों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे लगाने जैसे नेक काम के लिए सम्मानित किया। 
अब आप अपनी खबर को you tube पर भी देख सकते है केवल इस न्यूज़ लिंक को दबा कर : 
उन्होंने कहा कि सभी रोगियों ने प्रकृति मां के प्रति सम्मान जताते हुए ये पौधे लगाए हैं।  जगदीश चन्द्र, नी रिप्लेसमेंट करवाने वाले एक मरीज ने कहा कि उनका सपना था कि वे पौधे लगाए लेकिन घुटने के गठिया के कारण वह बागवानी करने में असमर्थ थे। लेकिन अब घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद वह बागवानी करने और पौधे लगाने के अपने सपने को पूरा करने में सक्षम हो गए हैं। अन्य मरीज, नरेश अग्रवाल और प्यारा सिंह ने कहा कि नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया क्योंकि वे अब अपनी नियमित गतिविधियां कर सकते थे जो सर्जरी से पहले संभव नहीं थीं। डॉ. सुरेश सिंगला और डॉ.गगनदीप गुप्ता, दोनों ऑर्थो सर्जनों ने कहा कि उन्होंने टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए स्टिच रहित दर्द रहित तकनीक पेश की है। इस तकनीक से तेजी से रिकवरी होती है और अच्छे कॉस्मेटिक के साथ बेहतर स्किन हीलिंग भी होती है। इस मौके पर पंजाब के जाने माने गायक अमर संधू, जिनकी मां की नी रिप्लेसमेंट सर्जरी ओजस में हुई है, भी इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने अपने हिट पंजाबी गीतों से सभी का खूब मनोरंजन किया । इस बीच आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले मरीज अब ओजस अस्पताल में अपनी नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को आसानी से करवा सकते हैं ।

No comments: