Friday 9 August 2019

NT24 News : अरसारा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर हुआ “सूरमे” रिलीज़...........

अरसारा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर हुआ  सूरमे रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
कुलदीप सिंह तखर शायद पंजाबी मनोरंजन जगत की एक प्रसिद्ध हस्ती नहीं हैं, पर उनके स्टेज नाम के एस मखन ने यकीनन दर्शकों के दिल में एक ख़ास जगह बनाई है 1997 से अपना करियर शुरू करके उन्होनें कई हिट गाने जैसे मोटर मित्तरां दी, तकले, फाइट दिए हैं 2013 में अमृत पान करने के बाद उन्होनें फैसला किया कि वो सिर्फ धार्मिक गीत ही गाएंगे । इस सूची में अगला गीत जोड़ते हुए, उन्होनें हाल ही में अपना नया गीत सूरमे रिलीज़ किया
इस गीत के बोल लिखे हैं जतिंदर निज्जर ने  प्रिंस घुम्मन ने अरसारा म्यूजिक लेबल से इस गीत को संगीतबंद किया है। अरसारा म्यूजिक ने पहले ही गोरियां नू दफा करो फिल्म को प्रोडूस किया है। इसके साथ हिज उन्होनें रेंज और तेरा एह प्यार प्रोडिके किये हैं । इस गीत की वीडियो को डायरेक्ट किया है शिवम् ने इस पूरे प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है राज भाचु ने। यह गीत सनी जंडू की पेशकश है इस गीत के बारे में बात करते हुए, के एस मखन ने कहा, "मुझे धार्मिक गाने गाते हुए काफी समय हो गया है, पर फिर भी हर बार मेरी कोशिश रहती है कि हर गीत के साथ कुछ नया और अलग जरूर हो सरमे गीत खास तौर से उन बहादुरों को समर्पित है जो कभी हार नहीं मानते "इस गीत के डायरेक्टर शिवम् ने कहा, "इस तरह के अर्थपूर्ण बोलों को पर्दे पर फिल्माना बिलकुल भी आसान नहीं है। पर फिर भी मैंने अपनी तरफ से इस गीत के साथ पूरा इंसाफ करने की कोशिश की है।  और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारी कोशिशों को सराहएंगे और प्यार देंगे " इस गीत के प्रोडूसर राज भाचु ने कहा, "हम अरसारा म्यूजिक में हमेशा कोशिश करते हैं कि हर तरह के संगीत को प्रोमोट करें। अर्श बेनीपाल के बीट नंबर रेंजसे नछत्तर गिल के रोमांटी नंबर तेरा एह प्यार की तरह हम हर जॉनर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार हम एक धार्मिक गीत लेकर आ रहे हैं और के एस मखन की आवाज़ के साथ इस बात में तो कोई शक नहीं है कि यह गीत दर्शकों के दिलों पर राज करेगा " सूरमे गीत अरसारा म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुका है    

No comments: