मिस्टर मिस एंड मिसेस इंडिया इंटरनेशनल हिमाचल का ग्रैंड फिनाले
पॉलिटेक्निकल कॉलेज बडू हमीरपुर में जबरदस्त प्रतिभाओं का प्रदर्शन
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
डीआर
सीरीज द्वारा मिस्टर मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल हिमाचल के ग्रैंड फिनाले का
आयोजन पॉलिटेक्निकल कॉलेज बडू हमीरपुर में किया गया इस फिनाले में चयनित प्रतिभाओं
ने अपने हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया इसमें विशेष तौर पर अतिथि के रूप में
डीआर सीरीज की डायरेक्टर वंदना शर्मा ,दीवान जोकि डांस
एकेडमी के ऑनर हैं अबेकस के चेयरमैन है जजिस के रूप में अखिल जोकि शिवाय एकेडमी के
ऑनर हैं अनु चंदेल Mrs North India 2018 इसमें
सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहे I इस शो में
ग्रूमिंग एक्सपोर्ट मिसेस इंडिया मॉडल 2018 सपना शर्मा रहे
एसोसिएट डायरेक्टर सपना शर्मा ने बताया कि यहां से सिलेक्टेड प्रतिभागियों को
इंडिया इंटरनेशनल के फिनाले में डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी
बताया की इंडिया इंटरनेशनल के फाइनल लिस्ट को पंजाबी पहाड़ी व हिंदी वीडियो
एल्बम्स में वर्किंग दी जाएगी साथ ही क्राउन सैश व मोमेंटो से नवाजा जाएगा I विनर्स के लिए क्राउन, सर्टिफिकेट व मोमेंटो के साथ
साथ कैश प्राइज आउट ऑफ कंट्री इंटरनेशनल परफॉर्म करने का मौका दिया जाएगा I
जहां वे इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि
डीआर सीरीज एकमात्र ऐसा प्रोडक्शन है जो हिमाचली कलाकारों को बॉलीवुड वह पालीवुड
में काम करने का मौका दे रहा है डीआर सीरीज एक ऐसे मंच का आयोजन करता है जहां लोग
अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नेशनली व इंटरनेशनल ली दोनों प्रकार के स्तरों पर कर रहे हैं I
No comments:
Post a Comment