गुरुद्वारा गुरसागर साहिब में
मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी महाराज' के 550
वें साला प्रकाश उत्सव
एन टी24
न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
अकाल
पुरुष की अपार कृपा जुगो-जुग अटल साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्र
छाया व पांच प्यारों की अगुवाई में दरगाही महापुरुषों के आशीर्वाद, राजा योगी पूर्ण ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा प्रीतपाल सिंह जी एवं भाई तेजेश्वर
प्रताप सिंह के विशेष सहयोग द्वारा 'धन-धन श्री गुरु नानक
देव जी महाराज' के 550 वें साला प्रकाश
दिवस गुरपूर्व संबंधी समागम गुरुद्वारा गुरसागर साहिब नजदीक चंडीगढ़ सुखना लेक में
23-10-19 से 12-11-2019 तक मनाया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जनरल सेक्टरी
जसवीर सिंह बेदी ने बताया कि यहां पिछले 1 साल से साप्ताहिक
प्रभातफेरी पांच प्यारों की देख-रेख में निकाली गई है । तिथि 4-10-2019 से 22-11-2019 तक पंजाब के अलग-अलग शहरों में कीर्तन
दरबार संत समागम आयोजित किए गए । 23-10-2019 से 12-11-2019
तक गुरुद्वारा गुरु सागर साहिब में 21 दिनों
तक लगातार कीर्तन किए गए। 12-11-2019 शाम
4:00 बजे से अगली सुबह 5:00 बजे तक
कीर्तन चलता रहेगा। इसमें बाहर से आए रागी, विद्वान सम्मिलित
होंगे । रात 1:00 बजे
से 13 अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता होगी । साथ ही 14-11-2019
को सिख कोम के उच्च कोटि विद्वानों द्वारा गुरुद्वारा में सेमिनार
का भी आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment