मैक्स फैशन ने पंजाबी एक्टर्स - सरगुन मेहता
और बिन्नू ढिल्लों के साथ
किया 'ब्रेक द रूल्ज़' विंटर कलेक्शन का लांच
एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मैक्स
फैशन इंडिया का एक मशहूर फैशन ब्रांड है जिन्होंने 'मैक्स योर लुक कैंपेन' और 'विंटर कलेक्शन' का एलांते मॉल चंडीगढ़ में
लांच किया। इस कलेक्शन को लांच किया 'झल्ले' फिल्म के कलाकार और पंजाबी एक्टर्स
सरगुन मेहता और बिन्नू ढिल्लों ने। इस मौके पर सरगुन मेहता
ने कहा,
"सर्दियों
का मौसम बहूत उत्सुकता भरा होता और सभी लोग अच्छे से अच्छे कपड़े पहन कर सुन्दर दिखना
चाहते हैं। मैक्स की नई कॉलेक्शन फैशन के दीवानों के लिए बिलकुल सही
है और इस सर्दियों के मौसम में वह इस कलेक्शन से और भी बेहतर तरीके से सज्ज सवर सकते
हैं।
" विवेक
शर्मा, ए वी पी, मैक्स फैशन ने कहा, "एक ब्रांड के नाते, मैक्स ने हमेशा ही सर्दियों
के मौसम के लिए कुछ ख़ास पेश किया है और हमें उम्मीद है की इस बार की कलेक्शन भी लोगों
को बेहद पसद आएगी। फैशन की दुनिया के नवीनतम ट्रेंड्स हमारे स्टोर्स में
उपलभ्द हैं और आप सह परिवार इसका आनंद उठा सकेंगे। मैक्स आईये और ख़ुशी से खरीदारी का
मज़ा लें।
" इस
विंटर सीज़न के हाइलाइट्स हैं- वुमेनस वेअर: बाइकर जैकेट, पफ्फर जैकेट, रिवर्सिबल जैकेट, प्रिंटेड स्वेटर टॉप्स, डेनिम जैकेट्स, हूडीएस और कोज़ी स्लीपवेअर।
मेंस वियर: स्वेटर्स, ट्रेवल जैकेट्स, रिवर्सिबल जैकेट्स, बाइकर जैकेट्स और स्ट्रीट
हूडीएस। किड्ज़ वियर: पोम्पोम डिटेलिंग स्वेटर, जोग्गेर्स, डंगरी, पफ्फर, बाइकर और गिलट जैकेट। मैक्स योर लुक कैंपेन के बारे
में: कैंपेन लांच के मौके पर, मैक्स फैशन ने अपने सिलेक्टेड
स्टोर्स में एक प्रतियोगिता रखी है - मैक्स
योर लुक
-जिसके चलते
हमने फैशन मैगज़ीन एली के साथ हाथ मिलाया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने लिए आपको
मैक्स फैशन स्टोर में जा कर एली के फोटो बूथ में फोटो खिचवा कर अपने सोशल मीडिया पर
शेयर करना होगा।
# Max Your Look
इस्तेमाल
करेंऔर एली मैगज़ीन में फीचर होने का मौके आपका हो सकता है।
No comments:
Post a Comment