Thursday, 28 November 2019

NT24 News : 'मिसेज चंडीगढ़- ए वुमैन ऑफ सब्सटेंस ' प्रतियोगिता......

'मिसेज चंडीगढ़- ए वुमैन ऑफ सब्सटेंस ' प्रतियोगिता के सीजन 2 हेतु पंजीकरण शुरू, क्राउन का अनावरण किया गया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
नेहा जुल्का अरोड़ा, जिन्होंने 'मिसेज चंडीगढ़- ए वुमैन ऑफ सब्सटेंस ' की परिकल्पना की और जो आयोजक संस्था बॉम्बशेल क्रिएशंस की संस्थापक हैं तथा 'मिसेज पंजाब - प्राइड ऑफ नेशन 2016'  की विजेता हैं, ने 'मिसेज चंडीगढ़- ए वुमैन ऑफ सब्सटेंस ' सीजन 1 की दूसरी रनर अप, डॉ. रंजना गर्ग के साथ, इस प्रतियोगिता के सीजन 2 हेतु पंजीकरण शुरू करने की औपचारिक घोषणा की। 
अब आपकी खबर यू टयूब पर भी, केवल इस न्यूज़ लिंक को क्लिक करें : https://youtu.be/NemZb5w_ZpQ
शादीशुदा महिलाओं के लिए होने वाले इस ब्यूटी पेजेंट का विवरण देने के लिए उन्होंने मोब, एलांते में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और पेजेंट के सुंदर मुकुट का भी अनावरण किया। नेहा व डॉ. रंजना के अलावा, प्रेस मीट में इस आयोजन से जुड़े कई अन्य विशेषज्ञ भी शामिल हुए, जैसे कि शहर की प्रथम मातृत्व कम्युनिटी- चंडीगढ़ मॉम ट्राइब की संस्थापक, मोहिता सक्सेना, जो पेजेंट की सोशल मीडिया मेंटर भी हैं, पेजेंट की पोशाक व स्टाइलिंग विशेषज्ञ और पेशे से फैशन डिजाइनर मेघा चड्ढा मारवाह, पेजेंट की आहार व आध्यात्मिक गाइड और सोल ग्राउंडिंग की संस्थापक हनी ग्रेवाल, फिटनेस पार्टनर अभिषेक गगनेजा, संस्थापक- अल्टीमेट फिटनेस जिम तथा सोनिया वैलनेस क्लीनिक की संस्थापक सोनिया कौशिक, जो प्रतियोगियों की डाइट व वैलनेस का ख्याल रखेंगी। ईवेंट पार्टनर पॉल मर्चेंट्स लिमिटेड ने विजेता कपल को बाली की 4 दिनों की यात्रा की पेशकश की है, जबकि मोब एलांते भी पार्टनर है। नेहा जुल्का अरोड़ा, जो इस आयोजन की ग्रूमिंग मेंटर और शो डायरेक्टर भी हैं, ने कहा,  'मिसेज चंडीगढ़- ए वुमैन ऑफ सब्सटेंस ' प्रतियोगिता जीरकपुर के होटल पार्क प्लाज़ा में 10-12 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी। फिनाले की ग्रूमिंग 10-11 जनवरी को होगी और गे्रंड फिनाले 12 जनवरी 2020 (रविवार) को होगा। पंजीकरण दो श्रेणियों में किया जा रहा है। पहली श्रेणी 40 वर्ष तक आयु की विवाहित महिलाओं के लिए है और दूसरी श्रेणी इससे अधिक आयु की विवाहित महिलाओं के लिए है। चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और आसपास के क्षेत्रों की विवाहित महिलाएं मिसेजचंडीगढ़ डॉट कॉम वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। 'सीजन 1 की  दूसरी   रनर अप डॉ. रंजना गर्ग ने कहा, 'चंडीगढ़ के ऑडिशन हाल ही में रीफ, सेक्टर 7 में संपन्न हुए, जबकि 8 दिसंबर को दि एस्केप, सेक्टर5, पंचकूला में सुबह 11 बजे से पंचकूला के ऑडिशन होंगे। 'नेहा ने आगे कहा, 'पहली श्रेणी में मेन टाइटल, फस्र्ट रनर अप और सेकेंड रनर अप के क्राउन का आज हमने यहां अनावरण किया है। दसरी श्रेणी में 'मिसेज चंडीगढ़- ए वुमैन ऑफ सब्सटेंस 2019' (गोल्ड) टाइटल हेतु एक महिला को चुना जायेगा। इनके अलावा, 16 सब-टाइटल भी दिये जायेंगे। मिसेज सैल्फ बिलीवर का एक अनूठा सब-टाइटल किसी एनजीओ या सामाजिक क्लब से जुड़ी ऐसी महिला को मिलेगा जो खुद पर विश्वास करती है। यह टाइटल हमारे सीएसआर के तहत दिया जायेगा। '10 जनवरी को, प्रतियोगियों की ग्रूमिंग शुरू होगी, जिसमें प्रसिद्ध पेजेंट कोच लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त) रीता गंगवानी भाग लेंगी। वह मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर और मिस इंडिया 2014 कोयल राणा आदि को प्रशिक्षित कर चुकी हैं। नेहा जुल्का अरोड़ा द्वारा रैंप वॉक और परफॉरमेंस सिखाई जाएगी, जबकि मेकअप सेशन ईवेंट के मेकअप और स्टाइलिंग पार्टनर ट्रेस लाउंज एकेडमी द्वारा और डेंटल व ओरल हाइजीन सेशन कालरा डेंटल सॉल्यूशंस द्वारा कराया जायेगा। ऐसे ही, फैशन व स्टाइलिंग के सेशन भी होंगे। शिक्षाविद् और ब्लॉगर मोहिता सक्सेना ने कहा, 'इस साल सोशल मीडिया ट्रेनिंग का एक अनूठा सत्र शुरू हुआ है। मैं इस कार्यशाला को संचालित करूंगी, जिसके तहत हम प्रतियोगियों को सोशल मीडिया की तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण देंगे और उनका प्रभावी तरीके से उपयोग करना सिखाएंगे। ' अभिषेक गगनेजा ने कहा, 'फिटनेस सत्र अल्टीमेट फिटनेस जिम द्वारा कराया जायेगा। हम इस प्रतियोगिता के विजेताओं को मुफ्त वार्षिक जिम मेम्बरशिप भी प्रदान करेंगे। 'सोन्याजडाइट क्लीनिक की सोनिया कौशिक ने कहा, 'मैं आहार और वैलनेस पर सेशन करवाऊंगी, जो शारीरिक सेहत के लिए आहार पर केंद्रित होगा। 'सोल ग्राउंडिंग की हनी ग्रेवाल ने कहा, 'ध्यान और आध्यात्मिक उपचार सत्र कराना मेरी जिम्मेदारी होगी। हम प्रतियोगियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और मंच को लेकर उनके मन से डर को दूर करने के लिए मेडिटेशन तकनीक का इस्तेमाल करेंगे।' मेघा चड्ढा मारवाह ने कहा, 'गे्रंड फिनाले के दौरान राउंड1 इंट्रोडक्शन और पारंपरिक पहनावे का होगा, दूसरे राउंड में वेस्टर्न कैजुअल आउटफिट में कैटवॉक का होगा, जबकि तीसरा राउंड प्रश्नोत्तर और ईवनिंग पार्टी गाउन का होगा।

No comments: