एमसीएम में छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए आयोजित की पेरेंट
टीचर एसोसिएशन मीट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन ने अभिभावकों
एवं संस्थान के आपसी सहयोग से अपनी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य एवं हर क्षेत्र में
सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वार्षिक पेरेंट टीचर एसोसिएशन मीट का आयोजन
किया। इस अवसर पर मेजर जनरल आई.पी. सिंह (सेवानिवृत्त), निदेशक, माई
भागो प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्म्ड फ़ोर्सेस फॉर गर्ल्स, मोहाली
बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे । मेजर जनरल सिंह ने छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व
के विकास हेतु समग्र शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान एमसीएम डीएवी की सराहना की।
उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों के विकास और सफल भविष्य के निर्माण में उनकी
महत्वपूर्ण भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और उन्हें जीवन मूल्यों, मानवता, संस्कार, आध्यात्मिकता
के साथ बच्चों की परवरिश कर उनके भीतर की असीमित क्षमताओं की पहचान कराने के लिए
प्रेरित किया । इस वार्षिक बैठक में विभिन्न विषयों के छात्राओं के अभिभावकों ने
उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज की यह वार्षिक बैठक जो की अभिभावकों को अपने बच्चों
के भविष्य एवं उनसे जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और संस्थान के साथ मिलकर
नवीन नीतियां बनाने, पुरानी नीतियों का अवलोकन कर उनमे सुधार
करने का एक अनूठा मंच प्रदान करती है । मुलाकात के दौरान कॉलेज की शानदार शैक्षणिक
और सह-पाठ्यचर्या संबंधी उपलब्धियों और विस्तार गतिविधियों की एक पॉवरपॉइंट
प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत की गयी । संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा संगीतमय
प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान, छात्राओं के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज के प्रयासों के
लिए माता-पिता की प्रशंसा की गई साथ साथ अभिभावकों ने भी अपने अनुभव और विचार साझा
किए। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने माता-पिता की प्रतिक्रियाओं का स्वागत
किया और पारस्परिक सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉलेज की प्रगति और
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के आश्वासन के लिए माता-पिता की भागीदारी अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment