हैदराबाद
काण्ड के विरोध में चण्डीगढ़ शिव सेना द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
एन टी
24 न्यूज़
विनय
कुमार
चण्डीगढ़
हैदराबाद
में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए दुराचार व अमानवीय कृत्य के विरोध में गाँव बुड़ैल
में शिव सेना के वार्ड नं. 14 के अध्यक्ष विकास शर्मा,
उपाध्यक्ष रितिक बंगिया के नेतृत्व में रविवार शाम को सेक्टर 33-45
लाइट पॉइंट से गाँव बुड़ैल लाइब्रेरी चौक तक युवाओं ने कैंडल मार्च
निकाला। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने श्रद्धांजलि
देने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर चंडीगढ़ युवा दल के संस्थापक सदस्य सुनील यादव व विनायक
बंगिया ने एक स्वर में इस जघन्य घटना की तीव्र शब्दो मे निंदा करते हुए सरकार से
महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कराने के लिये कड़े कदम उठाने की मांग भी की। मार्च में
शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व
फास्ट ट्रैक पर मुकदमा चलाकर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की। सभी
सदस्यों ने स्व. प्रियंका रेड्डी को श्रद्धासुमन अर्पित किया और सभी बेटियों को
सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर पवन ददरिया, अखिल
ठाकुर, अर्जुन बादशाह, भूषण ददरिया,
आकाश, हनी, हाज़र अली,
कृष्णा, विक्रमजीत सिंह, अंशुल सिंह, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment