Wednesday 9 January 2019

NT24 News : सच्ची दोस्ती की दुनिया दिखेगी फिल्म “ यारा वे ”..........

सच्ची दोस्ती की दुनिया दिखेगी फिल्म “ यारा वे में 
युवराज हंस और गगन कोकरी निभाएंगे मुख्य भूमिका
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्मों में ऐसे बहुत कम निर्देशक हैं जिन्होंने हमेशा कांसेप्ट और कहानियों में कुछ प्रयोग करने की कोशिश की है । उनसे भी कम वो हैं जिन्होंने पीरियड-ड्रामा शैली में फिल्म बनाने की हिम्मत की है क्योंकि इसमें उस समय को इकट्ठी करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है । एक ऐसे निर्देशक जिन्होंने हमेशा अपनी फिल्मों में कुछ नया दिखाया है और नए प्रयोग किये हैं, राकेश मेहता हैं । और अब वो तैयार हैं हमें भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय की एक अमर दोस्ती और पवित्र प्रेम की कहानी सुनाने के लिए अपने आने वाले प्रोजेक्ट “यारा वे” के ज़रिये । यह फिल्म सच्ची कहनियों और घटनाओं पर आधारित है । इस पीरियड फिल्म में युवराज हंस, गगन कोकरी और मोनिका गिल मुख्य किरदार में नज़र आएंगे अन्य मशहूर स्टार कास्ट सदस्य हैं  पंजाबी फिल्मों के अनुभवी अदाकार योगराज सिंह, सरदार सोही, निर्मल ऋषि, हॉबी धालीवाल, मलकीत रॉनी, सीमा कौशल, बीएन शर्मा, रघवीर बोली, गुरप्रीत कौर भंगू और राणा जंग बहादुर।  फिल्म लिखी है रुपिंदर इंदरजी ने और इसके निर्माता हैं बल्ली सिंह कक्कड़ । यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी । फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक राकेश मेहता ने कहा, "शीर्षक से ही ज़ाहिर है “यारा वे” मासूम उम्र में शुरू हुई दोस्तियों की कहानी है जो ज़िन्दगी भर सच्चाई और पवित्रता से हमारे साथ चलती हैं । यह उन प्रेम भरे बंधनों और रिश्तों को भी दर्शाएगी जो हम जीवन की राह में बनाते हैं । फिल्म में इमोशंस, ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का सर्वोत्तम मिश्रण है और उस समय की कहानी है जब भारत और पाकिस्तान बंटवारे का दर्द झेल रहे थे । यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज़ कर रहे हैं । जब आप दोस्ती पर कोई फिल्म बनाते हैं और वो भी एक ख़ास समय में आधारित हो तब यह ज़रूरी है कि आप उस समय की सच्ची तस्वीर खींचें ताकि लोग उससे जुड़ाव महसूस कर सकें ।  मुझे यकीन है कि लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और दर्शक इसे देखने के लिए अप्रैल में हमारे साथ ज़रूर जुड़ेंगे ।इस बारे में अपने विचार सांझा करते हुए फिल्म के निर्माता बल्ली सिंह कक्कड़ ने कहा, " इस फिल्म की कहानी बहुत लुभावनी है जोकि सभी के अनुरूप होगी । राकेश (मेहता) जी बेहतरीन निर्देशक हैं इसमें कोई शक नहीं है । फिल्म बनाते वक़्त उनकी यही प्राथमिकता कि वो दर्शकों को सर्वोत्तम फिल्म दे सकें । उनका ध्यान हमेशा इसी ओर था कि बंटवारे के समय की कश्मकश भरी भावनाओं को लोगों के सामने बखूबी ला सकें । कितनी ही जानें गयीं, कितने ही बंधन टूटे, यारा वे बेशक उस समय की कहानी है पर यह सदाबहार रहेगी । मुझे लगता है 19 अप्रैल तक का यह इंतज़ार सफल रहेगा और मुझे उम्मीद है लोग यारा वे को अपना प्यार ज़रूर देंगे l

No comments: