भाजयुमो ने धनास में एक विशाल मीटिंग का किया आयोजन
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारतीय जनता युवा
मोर्चा द्वारा धनास मंडी में एक विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया जो एक रैली का रूप
धारण कर गई और जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने
हिस्सा लिया । धनास के स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए संजय टंडन ने हाल ही
में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए स्वर्ण वर्ग के ग़रीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा की यह देश आज़ाद होने के
70 साल में अब तक का ग़रीबों के लिए उठाया गया सब से प्रभावी क़दम है । इस के
इलावा उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे बीमा योजना, मुद्रा योजना, उज्वल्ला योजना, जन धन योजना, डी.बी.टी. योजना, स्टार्ट अप इंडिया योजना, आवास योजना, हर घर शौचालय आदि योजनाओं के मिल रहे लाभों के बारे में लोगों को जानकारी
दी। उन्होंने बताया की भाजपा सरकार की हर एक योजना और काम समाज के अंतिम पंक्ति के
ग़रीब लोगों के जीवन में सुधार लाने की दृष्टि से ही बनाई जाती है । इस अवसर पर
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोयल ने कहा के चंडीगढ़ में रहने वाली ग़रीब जनता के
साथ हमारी पार्टी सदा ही खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेंगी और उन की बाक़ी बची
समस्याओं का भी जल्द ही निवारण करवाया जाएगा । उन्होंने धनास के युवा नेता अमरजीत
को इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी । इस
मौक़े पर अमित राणा, अरूणदीप सिंह, अभिनव
शर्मा, अमनदीप सिंह, गुरप्रताप बोपराय,
अमरजीत, किरपानंद, विरेंद्र,
अवतार, राकेश, आशीष,
प्रेम आदि भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment