राष्ट्रीय अधिवेशन
में भाजपा के 56 प्रतिनिधियों ने लिया भाग
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन
का आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय
टंडन के नेतृत्व में चण्डीगढ़ प्रदेश से भाजपा के 56 प्रतिनिधियों ने भाग लिया l प्रतिनिधियों में मुख्यरूप से प्रदेश
महासचिव चन्द्रशेखर व प्रेम कौशिक, उपाध्यक्ष रामवीर
भट्टी व भीमसेन अग्रवाल,
सचिव गजेन्द्र शर्मा व रमेश निक्कू, प्रवक्ता धीरेन्द्र तायल, नवीन कोछड़ व गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, जिला अध्यक्ष शक्ति
प्रकाश देवशाली,
देवी सिंह व रविकांत शर्मा, मीडिया इंचार्ज रविन्द्र पठानिया, पार्षद भारत कुमार, नरेश, मुनीष भसीन, भूपिन्द्र सेठी, विनोद अग्रवाल, हितेष पंडित, राजेन्द्र शर्मा, आदि पस्थित थे । इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भारतीय सेना के परमवीर
चक्र व महावीर चक्र प्राप्त करने वाले लोंगावाल के प्रसिद्ध युद्ध के नायक चण्डीगढ़
निवासी ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष
संजय टंडन ने चण्डीगढ़ प्रदेश के विगत इस कार्यक्रमों की रिपोर्ट पेश की
। भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के क्रियाकलापों व गतिविधियों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने काफी प्रशंसा की तथा बाकी प्रदेशों को भाजपा
चण्डीगढ़ से सीख लेने को कहा ।
No comments:
Post a Comment