क्षितिज चौधरी की आने वाली फिल्म “ऊड़ा-आड़ा” नजदीकी सनेमा घरों में
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ऊँची उड़ान भर रही है क्योंकि आजकल निर्देशक कहानियों के साथ प्रयोग कर रहे हैं और अभिनेता भी ऐसे किरदार निभाने को उत्साहित रहते हैं जो उन्हें कुछ चुनौतीपूर्ण लगें । दर्शक भी ऐसी फिल्मों का स्वागत खुली बाहों से कर रहे हैं और ताज़गी भरे ऐसे कांसेप्ट का भरपूर मज़ा ले रहे हैं । फिल्म के ट्रेलर के साथ ही उसके लिए उत्साह शुरू हो जाता है और गाने इसमें और भी बढ़ोतरी कर देते हैं । ऐसी ही एक फिल्म है “ऊड़ा-आड़ा” । फिल्म का ट्रेलर पहले ही दिलों को जीत रहा है और अब इसके टाइटल ट्रैक के रिलीज़ के साथ ही उत्साह और भी बढ़ गया है । “ ऊड़ा-आड़ा” टाइटल ट्रैक के गायक हैं तरसेम जस्सड़
जोकि फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते भी नज़र आएंगे । गाने के बोल खुद तरसेम जस्सड़ ने लिखे हैं और इसका संगीत दिया है आर गुरु ने ।
यह गाना वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल से रिलीज़ हुआ है । ऊड़ा-आड़ा में जस्सड़
के साथ नज़र आएँगी पंजाबी फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा नीरू बाजवा । इस फिल्म के निर्देशक हैं क्षितिज चौधरी और इसकी कहानी लिखी है नरेश कथूरिया ने ।
इसकी पटकथा लिखी है नरेश कथूरिया और सुरमीत मावी ने ।
इस फिल्म
का निर्माण रुपाली गुप्ता और दीपक गुप्ता ने फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स बैनर के अंतर्गत किया है और क्षितिज चौधरी फिल्म्स, नरेश कथूरिया फिल्म्स इसके सह निर्माता हैं । टाइटल ट्रैक के गायक तरसेम जस्सड़ ने कहा, "अंग्रेजी वाक़ई एक पॉपुलर भाषा है जो ज़्यादातर लोग बोलते और समझते हैं पर इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपनी मातृभाषा की इज़्ज़त न करें ।
ऊड़ा-आड़ा फिल्म में हम हमारी पीढ़ी की अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी-मध्यम स्कूलों में पढ़ाने की होड़ के ऊपर व्यंग्य कस रहे हैं । उन्हें लगता है ऐसा करने से उनका भविष्य उज्जवल हो जायेगा ।
यह टाइटल ट्रैक फिल्म की कहानी के इसी पहलू को उजागर करेगा ।
यह गाना बहुत ही मस्ती भरा और आकर्षक है और मुझे यकीन है कि लोग इसे पसंद करेंगे ।
" मनप्रीत जोहल, वेहली जनता रिकार्ड्स के सीईओ ने कहा, "म्यूजिक किसी भी फिल्म का अहम हिस्सा होते हैं । इसीलिए यह ज़रूरी है कि वह कहानी के अर्थ और सन्देश को अनुकूल ही हों । तरसेम जस्सड़ के बोल और उनकी मिट्टी से जुड़ी आवाज़ इस सन्देश को बहुत ही बखूबी रूप से लोगों तक पहुंचायेगी । हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने गीतों के माध्यम से मॉडर्न और दिखावे वाला पंजाब दिखाने की बजाय यहां की असलियत और संस्कृति दिखाएं । हमें उम्मीद है कि लोग हमारी इस कोशिश की सराहना करेंगे और हमेशा की तरह इस गाने को भी प्यार देंगे ।
" “ऊड़ा-आड़ा” आज के समय के अनुसार ही एक सन्देश देती है । हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब दिखावा करना एक आदत बन चुकी है और हम अपने बच्चों को भी इस दौड़ का हिस्सा बना रहे हैं । इससे भी बुरी बात यह है कि इन आदतों को अपनाने में हम अपनी संस्कृति को भुलाते जा रहे हैं । “ऊड़ा-आड़ा” हमें आईना दिखाएगी और यह टाइटल ट्रैक उसी की एक झलक है । हमें उम्मीद है कि फ्राइडे रश मोशन पिक्चर्स में हम ऐसी फिल्में बनाएंगे जोकि समाज पर असर ज़रूर छोड़ेंगी वो भी कॉमेडी और व्यंग्य भरे अंदाज़ में । क्योंकि हमारा उद्देश्य लोगों को मनोंजन देना ही है ।" रुपाली गुप्ता और दीपक गुप्ता, फिल्म के निर्माताओं ने कहा ऊड़ा-आड़ा टाइटल ट्रैक वेहली जनता रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज़ हुआ है ।
No comments:
Post a Comment