विवेक अत्रे ने गुरदीप हरि की किताब, ‘गो बैक टू नेचर एंड हील योरसेल्फ’ का विमोचन किया
विनय कुमार
चंडीगढ़
जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और फिक्शन लेखक और पूर्व अधिकारी, विवेक अत्रे, ने गुरदीप हरि की नई किताब ‘गो बैक टू नेचर एंड
हील योरसेल्फ’ का विमोचन आज चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी
द्वारा गोल्फ क्लब में आयोजित एक समारोह में किया । गुरदीप हरि घाना, अमेरिका और भारत में व्यापक कारोबारी हित रखते हैं और वे एक सफल भारतीय
उद्यमी हैं, जो 62 वर्ष
की आयु में, लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के महत्व के बारे
में शिक्षित करने के लिए अपना समय समर्पित कर रहे हैं । गुरदीप हरि का कहना है कि ‘‘सबसे बड़ी दौलत अच्छी सेहत है।’’ मानव शरीर
स्वाभाविक रूप से खुद को ठीक करने के लिए सक्षम है, बशर्ते
हम प्रकृति का सम्मान करें और आंतरिक सेल्फ-हीलिंग प्रक्रियाओं से सीखें । हमारे
अस्तित्व की जादुई शक्ति को स्कूल स्तर पर सही तरीके से सिखाने की आवश्यकता है
ताकि बच्चे अपने शरीर को बेहतर तरीके से जान सकें और अपने दिमाग को पूरी क्षमताओं
के माध्यम से हर क्षेत्र में सफल होने के लिए अपने आप को प्रशिक्षित कर सकें । उन्होंने
कहा कि ‘‘उनका पूरी मजबूती से विश्वास है कि सभी के पास
खुद के भीतर और सचेत जीवन जीने के लिए सुपर शक्तियां हैं और जीवन भर अपने स्वास्थ्य
को बेहतर बनाए रखने के लिए हम इन से ताकक प्राप्त कर सकते हैं ।’’ ब्लिस इन यूनिटी द्वारा प्रकाशित किताब, पाठक
को एक आंतरिक कोर से जोडऩे और प्रकृति के सरल कानूनों का रास्ता दिखाने का इरादा
रखती है । यह गुरदीप हरि की तीसरी किताब है, जिसने पहले
वे अपनी दो किताबें, ‘मेंटल, फिजिकल
एंड स्पिुरचअल हेल्थ’ और ‘द
कॉन्शियस, अनकांशस एंड सुपर-कॉन्शियस माइंड’ प्रकाशित करवा चुके हैं । गुरदीप की पहले की दो किताबें भी संपादित और
संक्षिप्त की गई हैं और उनको भी इस समारोह में जारी किया गया ।
No comments:
Post a Comment