पैक
यूनिवर्सिटी में गर्ल्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीग
“ वे
यूथ फाउंडेशन ” ने नेहरु युवा केंद्र चंडीगढ़
के सहयोग से सेक्टर 12 स्थित पैक यूनिवर्सिटी में गर्ल्स
स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया । इसमें वॉलीबॉल, रस्सा कस्सी,
थ्री लेग दोर्ड और अन्य प्रतियोगिता भी करवाई गई । इस मोके पर
चंडीगढ़ की लड़कियों की अनेक टीमों ने हिस्सा लिया । इन लड़कियो का हौंसला बढाने के
लिए एस.एन शर्मा ( जॉइंट डायरेक्टर, दिल्ली ), उत्तमजोत सिंह राठौर ( डायरेक्टर ऑफ़ चंडीगढ़ एंड पंजाब ), परमजीत सिंह ( युवा समन्वय पंजाब ) व चंडीगढ़ युवा दल के सयोंजक सुनील यादव
एवं बलकार सिंह मौजूद थे । वे यूथ फाउंडेशन के प्रधान मोहिंदर मिश्रा ने बताया कि
यह उनके द्वारा करवाई जाने वाली सातवीं प्रतियोगिता थी
। उन्होंने कहा कि लडकियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यह स्पोर्ट्स
मीट का आयोजन कराया गया । इस स्पोर्ट्स मीट में वॉलीबॉल में आठ टीमो ने हिस्सा
लिया । जिसमे चंडीगढ़ स्पार्टन पहले स्थान पर आई और उप विजेता टीम डी.ए.वी.-10
की टीम रही l इसी के साथ टग ऑफ़ वॉर
प्रतियोगिता में एटीडीसी ने बाजी मारी एवं थ्री लेग रेस मे साधना इशु प्रथम आई । सभी
विजेताओं को इनाम दिए गए । इस मौके पर राकेश कुमार, विनीता
कुमारी, सुमेधा, सुधा, सुखवीर कौर, अंजलि, कमल,
विजय कुमार, वैभव, मोहम्मद
अमज़द, कुलजीत सिंह, प्रदीप सिंह आदि
मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment