“रब्ब दा रेडियो 2” फिल्म से पंजाब के लोक गीत “ टप्पे ” हुए रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
किसी भी फिल्म के लिए संगीत बहुत
ही ख़ास भूमिका निभाता है । यह सिर्फ दर्शकों का मूड में ही बढ़ावा नहीं करता बल्कि
कहानी की एकसारता को भी तोड़ता है । फिल्म की गति भी संगीत के साथ ही बांदी जाती है । यही एक कारण है कि
फिल्मकार संगीत को बेस्ट बनाने की पूरी कोशिश करते हैं । आज कल “रब्ब दा रेडियो 2” का संगीत सफलतापूर्वक दर्शकों का दिल जीत रहा है । ट्रेलर
और फिल्म के गानों के साथ बेशुमार प्यार जीतने के बाद, वेहली जनता फिल्म्स और ओमजी ग्रुप ने आज फिल्म का अगला गीत “टप्पे” रिलीज़ किया । रब्ब दा
रेडियो 2 पूरे विश्वभर में 29 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी । इस गीत को गाया है रणजीत बावा और गुरलेज़
अख्तर ने और इसके बोल लिखे हैं नरिंदर बाठ ने। देसी क्रू ने इन टप्पे को संगीतबंद
किया है। रणजीत बावा और वामिका गब्बी ने इस वीडियो में शिरकत की है । “टप्पे” पंजाब के लोकगीत में
आते हैं जो शादी की रस्मों के दौरान गाए जाते हैं । फिल्म में तरसेम जस्सड़ और
सिम्मी चाहल मुख्य किरदार निभाएंगे। इनके साथ बीएन शर्मा, अवतार गिल, निर्मल ऋषि, जगजीत संधू, हार्बी सांघा, गुरप्रीत भंगू, शिवेंद्र महाल, सुनीता धीर, तानिया और बलजिंदर
कौर महत्त्वपूर्ण किरदार निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म मनप्रीत जोहल ने वेहली जनता फिल्म्स
लेबल के तहत आशु मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप के साथ मिलकर प्रोड्यूस की है। इस
फिल्म का निर्देशन शरण आर्ट ने किया है। जस गरेवाल ने फिल्म की कहानी लिखी है ।
फिल्म का संगीत वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल के अंतर्गत रिलीज़ होगा । “टप्पे” वेहली जनता रिकार्ड्स
के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है और यह फिल्म “रब्ब दा रेडियो 2” 29 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी ।
No comments:
Post a Comment