Tuesday 19 March 2019

NT24 News : बैंड वाजे फिल्म को मिल रहा दर्शकों से भरपूर प्यार....................

बैंड वाजे फिल्म को मिल रहा दर्शकों से भरपूर प्यार
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
इस फिल्म को शाह एन शाह पिकचर्स और ए एन्ड ए अडवाइसर्स ने प्रोडूस किया है बैंड वाजे एक पंजाबी कॉमेडी फिल्म है जिसको शाह एन शाह पिकचर्स और ए एन्ड ए अडवाइसर्स ने राइजिंग स्टार एंटरटेनमेंट के साथ प्रोडूस की है। और आज 15 मार्च को आखिरकार फिल्म रिलीज़ हो गई है । आज इस फिल्म की ख़ास स्क्रीनिंग चंडीगढ़ में की गई । इस फिल्म में बिन्नू ढिल्लों और मैंडी तक्खर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे । उनके साथ गुरप्रीत घुग्गी, जसविंदर भल्ला, समीप कंग और निर्मल ऋषि भी महत्त्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे । बैंड वाजे " जतिंदर शाह, पूजा गुजराल, अतुल भल्ला और अमित भल्ला। इस फिल्म की कहानी वैभव और श्रेया ने लिखी है । फिल्म की कहानी एक भारतीय लड़के पर आधारित है जिसे पाकिस्तानी लड़की से प्यार हो जाता है और वो इस बॉर्डर के आर-पार की स्थिति से बेहद हास्यप्रद अंदाज़ से जूझता है । बैंड वाजे फिल्म243 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है और हर रोज़ पूरे भारत में इसके 1050 शो चलेंगे । यह अमेरिका, यू के, कनाडा, ऑस्ट्रेलिआ और न्यूज़ीलैण्ड में भी रिलीज़ हुई है । पहली रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार मिल रहा है । शाह एन शाह पिकचर्स और फिल्म के प्रोडूसरों ने मिल रहे प्यार के लिए दर्शकों प्रति अपना आभार प्रगट किया। शाह एन शाह पिकचर्स के प्रोडूसर, जतिंदर शाह और पूजा गुजराल ने कहा, “बैंड वाजे एक बहुत ही बहुत ही हल्की फुलकी कॉमेडी फिल्म है । हम आज कल की ज़िन्दगी के तनाव को समझते हैं । इसी लिए, यह फिल्म ख़ास तौर से बनाई गई है तां जो दर्शक सिनेमा घरों से तनाव मुक्त होकर बाहर निकले । जिस तरह की प्रतिकिर्या हमें अभी तक मिल रही है हम उसके लिए बहुत ही आभारी हैं। बिन्नू ढिल्लों और मैंडी तखर की केमिस्ट्री को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। और दर्शक पंजाब के तीन सब से ज्यादा पसंद किये जा रहे कॉमेड्यन, बिन्नू ढिल्लों, गुरप्रीत घुग्गी और जसविंदर भल्ला की कॉमेडी का भी खूब आंनद ले रहे हैं । ए एन्ड ए अडवाइसर्स के अमित भल्ला और अतुल भल्ला ने कहा, “पंजाबी मनोरंजन जगत में बहुत सारी कॉमेडी फिल्में बनती हैं और अक्सर विषय हीन होती हैं । पर, बैंड वाजे अलग है, हमने अपनी तरफ से यह यकीनी किया कि इस में कॉमेडी स्थिति के मुताबिक हो । हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इसी तरह हमारी टीम का समर्थन करते रहेंगे । मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने फिल्म बैंड वाजेका विश्व वितरण किया है जो 15 मार्च को पूरे संसार में रिलीज़ हुई है ।

No comments: