यारा वे का 'तू मिल जाए' पहली नज़र के प्यार और तड़प का गीत
यह फिल्म 5 अप्रैल 2019 को होगी रिलीज़
यह फिल्म 5 अप्रैल 2019 को होगी रिलीज़
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री तैयार है एक ऐसी फिल्म के साथ जो भारत-पाक रिश्तों को बहुत ही अलग अंदाज़ और समय में दिखायेगा। यह फिल्म आपको 1940 के दशक में ले जाएगी जब दोनों देशों के बीच रिश्ते, दोस्ती और प्यार सभी को समय ने आज़माया था । 'यारा वे' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसे प्रयोगात्मक कहानी कहना गलत नहीं होगा क्योंकि यह पंजाबी सिने जगत में बनने वाली फिल्मों का रुख ज़रूर मोड़ेगी। ट्रेलर और शीर्षक गीत से उत्साह बढ़ा चुकी यारा वे की टीम अब अपने गीत 'तू मिल जाए' से दर्शकों के दिलों का दिल जीतने को तैयार है । 'तू मिल जाए' एक रोमांटिक गीत है जिसे हैप्पी रायकोटी और मन्नत नूर ने गाया है । शीर्षक गीत की तरह ही इस गीत के भी बोल हैप्पी रायकोटी ने और इसका गीत दिया है गुरमीत सिंह ने। यह गाना जस्स रिकार्ड्स लेबल के अंतर्गत रिलीज़ गया है । इस फिल्म में युवराज हंस, गगन कोकरी, मोनिका गिल और रघवीर बोली निभाएंगे मुख्य भूमिका । इसकी स्टार कास्ट के अलावा योगराज सिंह, सरदार सोही, निरमल ऋषि, हॉबी धालीवाल, मलकीत रॉनी, सीमा कौशल, बी एन शर्मा, गुरप्रीत भंगू और राणा जंग बहादुर ख़ास किरदारों में नज़र आएंगे । इस फिल्म को डायरेक्ट किया है राकेश मेहता ने और लिखा है रुपिंदर इंदरजीत ने। यारा वे को प्रोड्यूस किया है बल्ली सिंह ककार ने । फिल्म के डायरेक्टर, राकेश मेहता ने कहा, "'यारा वे एक ऐसी लोगों के जज़्बातों को ज़रूर छुएगी । एक फिल्मकार के तौर पर मेरी यही कोशिश कि जिस समय में फिल्म आधारित है उससे और उसके अनुभवों के साथ सत्य रहूँ । यह एक पारिवारिक फिल्म है जोकि आज़ादी से पूर्व भारत में स्थापित है, और हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती यही थी उस समय के गाँवों, पहनावों और रंगों को हूबहू दिखाना। हम ट्रेलर और शीर्षक गीत को मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत अभिभूत हैं । 'तू मिल जाए' एक रोमांटिक ट्रैक है और हमें यकीन है कि लोग इस गीत और इसकी भावनाओं से प्यार ज़रूर करेंगे ।" फिल्म के प्रोड्यूसर, बल्ली सिंह ककार ने कहा, "मैं लंदन से हूँ तो पंजाब के सभ्याचार के बारे में बारीकियां जानना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था वो भी किसी और समय के बारे में । इसलिए इस बारे में मुझे राकेश मेहता और उनकी रिसर्च टीम पर पूरा विश्वास है । मैं खुद फिल्म के रिलीज़ को लेकर बहुत ही उत्साहित हूँ । पर फिल्म के गाने भी उतने ही दिलचस्प हैं । जहाँ टाइटल ट्रैक दोस्ती को एक श्रद्धांजलि थी वहीँ 'तू मिल जाए' एक रोमांटिक ट्रैक है और हमें यकीन है कि लोग इस गाने और इसके जज़्बातों के साथ प्यार में डूब जाएंगे ।" यारा वे का यह रोमांटिक ट्रैक 'तू मिल जाए ' जस रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आज रिलीज़ हुआ है । 'यारा वे' का विश्व वितरण किया है मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप ने और फिल्म विश्वभर में 5 अप्रैल 2019 को रिलीज़ होगी ।
No comments:
Post a Comment