जी एम् की एच
ने “ कनोफेस्ट 2019 ” कार्यक्रम
का किया आयोजन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सैक्टर 32 के
मेडिकल होस्पिटल व कॉलेज के पेरा मेडिकल स्टूडेंट द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस
वर्ष भी “कनोफेस्ट 2019 ” कार्यक्रम
का आयोजन किया गया । जिसमें भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मेडिकल स्टूडेंट द्वारा देश भक्ति
पर नाटक पेश किया गया और देश भक्ति के गीतों पर नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रम पेश
किये गए। इस वर्ष का टेकनोफेस्ट 2019 पुलवामा
में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए च्च्एक शाम शहीदों के नामज्ज् से कार्यक्रम
का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मेडिकल स्टूडेंट द्वारा पेश किया गया देश भक्ति नाटक
की सराहना करते हुए प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि युवाओं में देश के जवानों के
लिए प्रेम भाव और देश भक्ति को देखकर बहुत ही खुशी हमसूस हो रही है। आज की युवा पीड़ी
को इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के जवान अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन-रात सरहदों पर
तैनात रहते हैं। जो अपने परिवार से दूर रह कर बिना किसी स्वार्थ के देश की सेवा कर
रहे हैं। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी उनके व उनके परिवार के लिए कुछ करें।
यह सच है कि जो जवान देश की सेवा करते हुए शहीद हुए उनकी कमी तो कोई भी पूरी नहीं कर
सकता लेकिन दिल से उनको याद करके उनके लिए ऐसे यादगार कार्यक्रम करके उन्हें श्रद्धांजलि
अर्पित जरूर की जा सकती है । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव चन्द्रशेखर, पार्षद
अरूण सूद व गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, जिला
अध्यक्ष देवी सिंह, युवा
मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल, डॉ.
राजीव सेजल, डॉ.
वी एस चमन, दिनेश
कुमार व ज्योति विशेष रूप से उपस्थित हुए ।
No comments:
Post a Comment