Wednesday 10 April 2019

NT24 News : पंजाब स्टेट पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट तथा पंजाब सवाडीनेट सर्विस फेडरेशन.......

पंजाब स्टेट पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट तथा पंजाब सवाडीनेट सर्विस फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार का पुतला फूंका

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
सुजानपुर
पंजाब स्टेट पेंशनर ज्वाइंट फ्रंट तथा पंजाब सूबाडीनेट सर्विस फेडरेशन जिला पठानकोट की ओर से आज डीसी दफ्तर के बाहर मलिकपुर में सीनियर कन्वीनर नरेश कुमार जिला प्रधान राजेंद्र धीमान तथा सतपाल वर्मा की अध्यक्षता में कर्मचारियों तथा पेंशनरों की मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया तथा पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया इस मौके पर उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ते की तीन किश्तों तथा वर्ष 2015- 16 से महंगाई भत्ते का 22 महीने का बकाया शीघ्र जारी किया जाए जनवरी तथा जुलाई 2017 में  जारी महंगाई भत्ते की किस्तों का जनवरी 2019 तक बकाया जारी किया जाए मेडिकल भत्ते की राशि को बढ़ाकर ₹2000 प्रति महीना किया जाए अंतरिम राहत को 5% से बढ़ाकर 20% किया जाए तथा इसे जनवरी 2016 से दिया जाए चुनाव के दौरान किए गए वायदे के अनुसार पे कमिशन की रिपोर्ट को तुरंत लागू किया जाए 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए जरूरी संशोधनों के बाद मेडिकल को लागू किया जाए सभी विभागों में  खाली पड़े पदों को  पूरे स्केल पर भरा जाए  परख कॉल  समय को 3 वर्ष से कम कर दो वर्ष किया जाए तथा इस दौरान कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाए पावर काम पेंशनरों को 200 यूनिट  फ्री बिजली की सुविधा दी जाए पंचायती राज पेंशनरों को अन्य पेंशनरों की तरह सुविधाएं जाए हर जिला हेडक्वार्टर पर पेंशन भवन तथा सीनियर सिटीजन होम बनाए जाएं ठेके पर रखे गए सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए l इस मौके पर कन्वीनर सत्यप्रकाश, सविंदर सलवान, रवि दत्त, डॉ. लेखराज, रामदास शर्मा, युद्धवीर सिंह, राजेंद्र कुमार, सतीश शर्मा, सुरेश कुमार, हंसराज, बलदेव शर्मा, चमन लाल गुप्ता, अमरजीत, महेंद्र पाल गुप्ता, जगदीश राज, मौजूद रहे l

No comments: