डॉ. यशपॉल शर्मा कॉर्डियोलॉजी के
क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आईकॉनिक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
आईकॉनिक अचीवर्स कॉउन्सिल द्वारा रूस में आयोजित
"ग्लोबलाइजेशन ऑफ़ इकनॉमिक एंड सोशल डेवेल्पमेंट" थीम पर आधारित एक
कार्यक्रम में पीजीआई के प्रोफेसर व कॉर्डियोलॉजी विभाग के हेड प्रो. यशपॉल शर्मा
को कॉर्डियोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आईकॉनिक अचीवर्स अवार्ड से
सम्मानित किया गया है। प्रो. यशपॉल शर्मा ने हृदय रोगों से जुड़े विषयों यथा
इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजी,
हार्ट फेलियर मैनेजमेंट, सियानॉटिक कॉनजेनिटल
हार्ट डिज़ीज़, रयूमेटिक डिज़ीज़ आदि को लेकर काफी शोध कार्य
किया है जिनसे मानवता व देश का काफी भला हुआ । डॉ. यशपॉल शर्मा को इससे पहले भी कई
सम्मान मिल चुकें हैं जिनमें आईबीसी टॉप 100 साइंटिस्ट्स
अवार्ड -2015, स्वामी विवेकानन्द एक्सीलेंस अवार्ड 2013,
मदर टेरेसा शिरोमणि अवार्ड 2013, इंदिरा गाँधी
प्रियदर्शनी अवार्ड 2009, पंजाब स्टेट अवार्ड 2004 व भारत गौरव अवार्ड 2002 मुख्य हैं ।
No comments:
Post a Comment