Friday, 13 March 2020

NT24 News: महिला मोर्चा ने "CORONA" से राहत हेतु करवाया शांति महायज्ञ.......

महिला मोर्चा ने "CORONA" से राहत हेतु करवाया शांति महायज्ञ
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
आज भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रुबी गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम "करोना वायरस" शांति महायज्ञ का आयोजन श्रीमती आशा कुमारी जसवाल उपाध्यक्ष राष्ट्रीय भाजपा महिला मोर्चा एवं श्रीमती सुनीता धवन स्थानीय अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा चंडीगढ़ के नेतृत्व में सनातन धर्म त्रिवेणी मंदिर सेक्टर 7 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया , मंदिर के पुजारी दीपक शास्त्री जी ने मंत्रोच्चारण एवं पूर्ण आहुति द्वारा प्रार्थना की गई कि इस महामारी बीमारी को मंत्रों की शक्ति से नियंत्रण कर हराया जाए एवं भगवान से प्रार्थना की गई देश समाज में सुख शांति रहे l
आप अपनी खबर को यूट्यूब पर भी देख  सकते हें l केवल इस न्यूज़ लिंक को दबा कर 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती आशा कुमारी जसवाल ने कहा की भाजपा महिला मोर्चा राजनीति के अतिरिक्त समाजिक जिम्मेवारी को भी अपनी प्राथमिकता रखकर राष्ट्र समाज पर आए संकट की घड़ी में तन मन धन से अपने स्तर पर विपदा को दूर करने के लिए प्रयासरत रहता है इसीलिए यह शांति महायज्ञ करवा कर भगवान से प्रार्थना कर रही हैं  चंडीगढ़ में सुख शांति रहे, स्थानीय अध्यक्षा श्रीमती सुनीता धवन पार्षद नगर निगम जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि शांति महायज्ञ की आहुति से निकलने वाली जवाला की किरने वातावरण को रोगमुक्त एवं वैज्ञानिक तौर पर शुद्धीकरण की क्षमता रखती है उन्होंने कहा कि इस वायरस से हमें घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि हमें कुछ सावधानियां  आवश्यक रखनी है  जिससे कि हम इस संक्रामक बीमारी से बच सकते हैं कार्यक्रम की आयोजक एवं भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रुबी गुप्ता ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह की आयोजन श्रृंखला चंडीगढ़ के प्रत्येक जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं आज सबसे अधिक चर्चित विषय करणा वायरस महामारी की रोकथाम के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मोर्चा ने यज्ञ एवं समाज में इस महामारी से बचने के लिए कार्यक्रम  का आयोजन किया एवं   भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का महिला मोर्चा कार्यक्रम आयोजित  करता रहेगा करणा महामारी को यज्ञ की आहुति से नियंत्रण किया जा सकता है उन्होंने कहा कि करणा वायरस से बचने के लिए हमें बार-बार हाथ को धोते रहना चाहिए  हमें हाथ मिलाने की बजाय हाथ जोड़कर अभिवादन एक दूसरे को स्वीकार करना चाहिए  गरम पानी  पीने का अधिक से अधिक  प्रयास करना चाहिए ,भीड़-भाड़ से बचने का प्रयास करना चाहिए संक्रमित व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बना के रखना लाभकारी है खांसी बुखार बार बार छींक आने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में जाना आवश्यक हम यदि सावधानी बरतें तो इस करणा वायरस को आसानी से हराया जा सकता,  बड़ी संख्या में हवन यज्ञ में लोगों द्वारा आहुति डाली गई एवं कामना की गई की इस महामारी बीमारी के वायरस का जल्द ही अंत हो कार्यक्रम में विशेष रूप से स्थानीय पार्षद श्री महेश इंद्र सिंह सिद्धू त्रिवेणी मंदिर कमेटी के श्री मदन लाल गौड़ श्रीमती मीरा पासवान श्रीमती जसविंदर कौर श्रीमती मीना चड्डा, श्रीमती बबीता, मीना ,सोनम वर्मा ,गुड्डू, प्रवीण सीमा ,सुदर्शन जोशी, प्रीति वर्मा, शशि बंसल, सुमिता कोहली, युवा नेता बृजेंद्र,  युवा नेता रोहन, आदि ने विशेष रूप से कार्यक्रम मैं सम्मिलित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।

No comments: