बी. चैतन्य स्वामी महाराज ने चण्डीगढ़ पुलिस को एक लाख रु. का चेक प्रदान किया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
जानलेवा कोरोना महामारी से लड़ाई में चण्डीगढ़ पुलिस की सराहनीय मुस्तैदी, समर्पण व सेवा को देखते हुए से. 26 स्थित हरे कृष्णा आश्रम के संचालक बी. चैतन्य स्वामी महाराज ने पुलिस विभाग को एक लाख रुपए दिए। स्वामी महाराज ने चण्डीगढ़ पुलिस के डीजीपी संजय बेनीवाल से से. 9 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर्स में मुलाक़ात की व उन्हें चण्डीगढ़ पुलिस वेलफेयर सोसाइटी के नाम में एक लाख रूपए का चेक व श्री मद्भागवत गीता की एक लघु प्रति प्रदान की । स्वामी जी के मुताबिक उन्होंने पाया है कि कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते पुलिस जवानों की ड्यूटी काफी मुश्किल हो गई है व उन्हें जटिल परिस्थितियों से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में उनके लिए कर्फ्यू लागू होने के कारण ड्यूटी के दौरान चाय भी नसीब नहीं हो रही। ये देखते हुए उन्होंने पुलिस जवानों के लिए कुछ ना कुछ अपना योगदान देने का निश्चय किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी अपने राष्ट्र के नाम सन्देश में पुलिस बल की सराहना की थी। चण्डीगढ़ के पुलिस प्रमुख स्वामी जी महाराज की सोच से प्रभावित हुए व उनके प्रयास की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे पुलिस कर्मियों के लिए चाय-पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेंग ।
No comments:
Post a Comment